IMD Double Alert For Next 48 Hours Orange Alert Of Heavy Fog And Yellow Alert Of Rain In Rajasthan | Weather Update: अगले 48 घंटे के लिए इन जिलों में आई चेतावनी, IMD ने किया डबल अलर्ट जारी

IMD Double Alert: मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत से ही राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। 3-4 दिन बाद आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे। विभाग के मुताबिक पारे में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
IMD Double Alert: मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत से ही राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। 3-4 दिन बाद आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे। विभाग के मुताबिक पारे में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई भागों में शीत दिन दर्ज किए गए जबकि गंगानगर और हनुमानगढ़ में अति शीत दिन दर्ज किए गए।
आगे ऐसा रहेगा मौसम (Weather Forecast)
घने कोहरे का दौर आगामी 3-4 दिनों तक जारी रहने की संभावना है। आगामी 48 घंटे में राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं अति घना कोहरा रहेगा जिस से विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम दर्ज होने की संभावना है। घना कोहरा के प्रभाव से दिन का अधिकतम तापमान औसत से 3-6 डिग्री तक नीचे दर्ज होने की संभावना है। आगामी 48 घंटे के दौरान उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतदिन (Cold day) दर्ज होने की भी प्रबल संभावना है। राज्य में आगामी 5-6 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
Weather Alert : नए साल के पहले दिन ही बेहाल हो जाएगी राजस्थान की जनता, IMD का येलो अलर्ट जारी
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange Alert)
मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत में ही राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। जिसमें अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर शामिल है।
इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert)
मौसम विभाग ने 1 जनवरी से 4 जनवरी तक कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 1 जनवरी को बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, बीकानेर, चूरू और जैसलमेर के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं 2 जनवरी को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धोलपुर, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में अलर्ट जारी किया है। 3 जनवरी को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में अलर्ट जारी किया है। 4 जनवरी को सिर्फ अलवर और भरतपुर में घना कोहरा रहने की संभावना है।