US में ‘सपनों की दुनिया’ में जी रही थीं माधुरी दीक्षित, ‘सुकून’ छोड़ क्यों लौटीं भारत? ये 2 थी वो खास वजह

Last Updated:December 06, 2025, 14:37 IST
माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी के बाद अमेरिका में बसने का फैसला किया था, लेकिन साल 2011 में भारत लौट आईं. अब सालों बाद एक्ट्रेस ने उन मजबूरियों के बारे में बताया, जिन्होंने उन्हें ‘सकून वाली जिंदगी’ छोड़ ने के लिए मजबूर कर दिया.
माधुरी और डॉ. नेने की शादी 17 अक्टूबर 1999 को दक्षिण कैलिफोर्निया में उनके भाई के घर हुई थी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में सफलता की वो ऊंचाइयां हासिल कीं, जहां पहुंचना किसी भी एक्ट्रेस के लिए सपना होता है. लेकिन करियर के चरम पर उन्होंने 1999 में डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी करके अचानक अमेरिका में सेटल होने का फैसला लिया. करीब एक दशक तक यूएस में रहने के बाद जब दोनों भारत लौट आए तो फैंस के मन में सवाल था आखिर इतने साल बाद उन्होंने भारत वापस आने का फैसला क्यों लिया? अब एक पॉडकास्ट में माधुरी ने खुद इसकी वजह बताई है.
उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ पर खुलासा किया. उन्होंने स्वीकार किया कि यूएस में जीवन ‘अद्भुत और शांतिपूर्ण’ था. लेकिन उन्हें वापस आना पड़ा . इसके पीछे उनकी कुछ मजबूरियां थी. वो क्या थी इसका भी खुलासा धक-धक गर्ल ने किया है.
ये थी वो पहली वजह
माधुरी ने इस बातचीत में कहा, ‘अमेरिका में मेरी जिंदगी सपनों जैसी थी. बच्चे मेरे पास थे, हर पल उनके साथ बिताती थी. पार्क ले जाना, खेलना, सब कुछ… लेकिन कई चीजें घटीं. मेरे माता-पिता मेरे साथ रहते थे, भाई-बहन भी यूएस में ही हैं. राम का परिवार भी वहीं, लेकिन माता-पिता की उम्र बढ़ रही थी, वे भारत लौटना चाहते थे. मेरी पूरी जिंदगी और करियर में वे मेरे साथ थे, मैं उन्हें अकेला कैसे छोड़ सकती थी?’
ये भी बनीं भारत लौटने की वजह
उन्होंने आगे जोड़ा, ‘दूसरी वजह मेरा काम था. मैं भारत आती, शूटिंग करती और वापस चली जाती. दूरी बहुत मुश्किल हो रही थी.राम को भी लगता था कि उनके पास आने वाले मरीज बेहद खराब हालत में होते हैं. वे शुरुआती स्टेज में समस्या पकड़ना चाहते थे. इसलिए उन्होंने हेल्थकेयर सिस्टम डेवलप करने का फैसला किया, लोगों को स्वस्थ रखने के लिए. हम दोनों को लगा कि ये एक कॉलिंग है, सब कुछ फिट बैठ रहा था.’ माधुरी ने स्वीकार किया कि विदेश में रहते हुए वे भारत को बहुत मिस करती थीं. इसलिए फैमिली के लिए भारत लौटना बेस्ट डिसीजन लगा.
शादी और परिवार
माधुरी और डॉ. नेने की शादी 17 अक्टूबर 1999 को दक्षिण कैलिफोर्निया में उनके भाई के घर हुई थी. दोनों की मुलाकात माधुरी के भाई ने कराई थी. छह महीने डेट करने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया. कपल के दो बेटे हैं अरिन और रयान. करीब दस साल अमेरिका में रहने के बाद 2011 में माधुरी दीक्षित मुंबई वापस लौटीं. आज वह फिल्मों, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं, वहीं डॉ. नेने भारत में हेल्थ-टेक से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 06, 2025, 14:37 IST
homeentertainment
US में ‘सपनों की दुनिया’ में जी रही थीं माधुरी दीक्षित, क्यों वापस आईं भारत?



