माधुरी दीक्षित की 2 फिल्में, दोनों में मिली बदनामी, एक हुई ब्लॉकबस्टर, दूसरी निकली फ्लॉप – madhuri dixit most romantic scenes vinod khanna dayavan movie based on varadarajan mudaliar dil movie kiss aamir khan one film turn flop second became blockbuster

Last Updated:January 02, 2026, 14:58 IST
Bollywood Most Controversial Kissing Scenes :
बॉलीवुड में अच्छा मुकाम पाने का सपना हर एक्टर-एक्ट्रेस का होता है. करियर की शुरुआर में एक्ट्रेस को कुछ ऐसे रोल करने पड़ते हैं जिन्हें वो नहीं करना चाहती. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं माधुरी दीक्षित के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. 1984 में आई एक फिल्म अबोध से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. उन्होंने अपने करियर में तेजाब, राम लखन, साजन, खलनायक, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है और देवदास जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में कीं हैं. माधुरी दीक्षित ने दो ऐसी फिल्मों में भी नजर आईं जिनमें उन्हें बदनामी मिली. इन दो फिल्में में से एक फ्लॉप रही लेकिन दूसरी ब्लॉकबस्टर रही. 
बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित किसी परिचय का मोहताज नहीं है. फिल्मों में उन्हें ब्रेक ताराचंद बड़जात्या ने दिया था. 1984 में हिरेन नाग के निर्देशन में राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘अबोध’ फिल्म से माधुरी दीक्षित ने अपना करियर शुरू किया था. तपस पॉल हीरो थे. फिल्म फ्लॉप रही लेकिन माधुरी दीक्षित के मासूम चेहरे को नोटिस किया गया. कुछ और फिल्मों में काम मिला. माधुरी दीक्षित को सबसे बड़ी पहचान ‘तेजाब’ फिल्म से मिली. मोहिनी का किरदार उन्होंने निभाया था. फिल्म का सुपरहिट गाना ‘एक दो तीन’ उन पर फिल्माया गया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और माधुरी दीक्षित रातोंरात स्टार बन गईं. माधुरी ने अपने करियर में दो बार ऐसी फिल्मों में भी काम किया, जिसमें उन्हें बदनामी मिली. ये फिल्में थीं : दयावान और दिल.

माधुरी दीक्षित के साथ दयावान फिल्म का नाम जरूर जोड़ा जाता है. फिरोज खान के निर्देशन में बनी दयावान फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. फिल्म में विनोद खन्ना, फिरोज खान, माधुरी दीक्षित, आदित्य पंचोली, अमरीश पुरी, अनजान श्रीवास्तव, अनुराधा पटेल, टीनू आनंद, आलोक नाथ जैसे सितारे नजर आए थे. स्टोरी मणि रत्नम ने लिखी थी. 1987 में एक तमिल फिल्म ‘नयाकन’ रिलीज हुई थी जिसमें कमल हसन लीड रोल में थे. यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन वरदराजन मुदलियार की लाइफ से इंस्पायर्ड थी. हाजी मस्तान और करीम लाला के समय में वो भी मुंबई में अपना गैंग चलाता था.

मणि रत्नम ने वरदराजन और गॉड फादर की कहानी को मिलाकर एक फिल्म तैयार की. नयाकन फिल्म बेहद कामयाब रही. फिल्म के प्रोड्यूसर जी. वेंकटेश्वरन थे. उन्होंने फिरोज खान को अपनी तमिल फिल्म दिखाई थी. फिरोज खान को फिल्म बहुत पसंद आई. उन्होंने 10 लाख में राइट्स खरीदकर इस फिल्म को हिंदी में बनाने का फैसला किया. टीनू आनंद भी इस पर फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन तब तक राइट्स बिक चुके थे. फिरोज खान ने ‘नयाकन’ फिल्म को हिंदी में ‘दयावान’ के नाम से बनाया. विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित को फिल्म के लिए साइन किया. म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का था. यह पहला मौका था जब दोनों ने फिरोज खान के लिए काम किया था. फिल्म के डायलॉग अजीज कैशी-परवेज मेहदी ने लिखे थे. गीतकार इंदीवर-अजीज कैशी थे. डायरेक्शन-प्रोडक्शन फिरोज खान का था.
Add as Preferred Source on Google

21 अक्टूबर 1988 को रिलीज हुई दयावान सिर्फ दो माह में बनकर तैयार हुई. दयावान में विनोद खन्ना की पत्नी का रोल श्री देवी को देना चाहते थे लेकिन उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहनने से इनकार कर दिया. माधुरी दीक्षित दयावान फिल्म से बहुत फेमस हुईं. फिल्म में विनोद खन्ना के साथ उनके इंटिमेट सीन थे. जब ये सीन फिल्माए गए तब कोई म्यूजिक प्ले नहीं किया गया था. एडिटिंग के समय ये सीन गाने के साथ एड कर दिया गया. कहा जाता है कि विनोद खन्ना को पहले से लिपलॉक के बारे में पता था. माधुरी दीक्षित ने इस पर नाराजगी भी जताई थी. दयावान के सींस ने माधुरी दीक्षित को बहुत पॉप्युलर कर दिया.

‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’ सॉन्ग माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना पर फिल्माया गया था. गाने को मनहर उधास और अनुराधा पौडवाल ने गाया था. यह गाना जितना पॉप्युलर हुआ, कंट्रोवर्सी भी उतनी ही ज्यादा हुई. फिरोज खान ने बहुत साल अपने सेंसुइस सीन पर माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था. माधुरी दीक्षित ने अपने एक इंटरव्यू में दयावान फिल्म के इंटिमेंट्स सीन पर कहा था, ‘हर चीज के साथ आप कुछ ना कुछ सीखते हैं. दयावान के बाद मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई. मुझे अंदर से महसूस हुआ कि यह सब नहीं करना चाहिए.’

<br />दयावान अभी दो हफ्ते ही थिएटर्स में चल पाई थी कि माधुरी दीक्षित की एक और फिल्म ‘तेजाब’ 11 नवंबर 1988 को रिलीज हो गई. माधुरी दीक्षित के आइटम सॉन्ग ‘एक तो तीन…’ ने तहलका मचा दिया. तेजाब ने माधुरी दीक्षित को नया स्टारडम दिया. तेजाब ने सबसे ज्यादा नुकसान ‘दयावान’ को पहुंचाया. फिल्म कंप्लीट हो जाने के बाद फिरोज खान ने डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा भी खुद संभाला. बहुत बड़ा प्रीमियर शो रखा था. फिल्म को 100 फीसदी ओपनिंग मिली लेकिन थोड़ी ही दिन में कलेक्शन गिरने लगा. फिल्म में विनोद खन्ना की कॉपी करते नजर आए. विनोद खन्ना का फिल्म में साउथ इंडियन कैरेक्टर निभाना, और आधी फिल्म में बूढ़े आदमी का किरदार निभाना दर्शकों को पसंद नहीं आया.

फिरोज खान बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश फिल्म बनाने के लिए जाने जाते थे. फिल्म की मेकिंग में फिरोज खान अपना रंग नहीं दिखा पाए थे. फिल्म कामयाब नहीं हुई. फिल्म का बजट करीब 2.25 करोड़ रुपये था. नेट कलेक्शन 4 करोड़ के करीब रहा. फिल्म औसत रही. फिरोज खान ने खुद ही फिल्म को फ्लॉप करार दिया था.

माधुरी दीक्षित की 1990 में फिल्म आमिर खान के साथ ‘दिल’ मूवी में आई थी. फिल्म में अनुपम खेर, सईद जाफरी भी अहम भूमिकाओं में थे. दिल एक रोमांटिक मूवी थी जिसमें कॉलेज रोमांस पर बेस्ड कहानी थी. तकरार-हेट-प्यार का फॉर्मूला आजयामा गया था. आमिर खान-माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने प्यार की परिभाषा सिखाई. आनंद-मिलिंद के गानों ने इस लव स्टोरी को घर-घर पहुंचाया. यह फिल्म विजय आनंद की ‘तीसरी मंजिल’ फिल्म से इंस्पायर्ड थी. इस फिल्म में भी दो किसिंग सीन थे जिन पर कंट्रोवर्सी हुई थी. आमिर खान के साथ एक किसिंग सीन भी था जिसके लिए माधुरी दीक्षित को ट्रोल किया गया था.

माधुरी दीक्षित ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘दिल फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही थी. दिल फिल्म में हीरो-हीरोइन में पहले तकरार होती है और फिर दोनों को एकदूसरे से प्यार हो जाता है. फिल्म का म्यूजिक कमाल का था. फिल्म की ड्रामेटिक स्टोरी ने भी कई कंट्रोवर्सी को जन्म दिया. फिल्म में आमिर खान के साथ एक किसिंग सीन को लेकर मेरे फैंस नाराज हो गए थे. ‘खंभे जैसे खड़ी है, लड़की है या छड़ी है’ सॉन्ग पर भी नाराजगी जाहिर की थी. कंट्रोवर्सी यहीं नहीं रुकी. कई हिंदूवादी संगठनों ने जूते पहनकर फेरे लेने पर भी आपत्ति जताई थी.’

दिल फिल्म में देवानंद के डुप्लिकेट किशोर भानुशाली को खासा नोटिस किया गया. फिल्म का एक गाना अलका याज्ञनिग की आवाज में था, जिसे फिर से डब करके अनुराधा पौडवाल की आवाज में रिलीज किया गया था. इससे अलका याज्ञनिक आनंद-मिलिंद से नाराज हो गई थीं. दिल प्रोड्यूसर इंदर कुमार की दूसरी फिल्म थी. यह फिल्म बेटा के पहले रिलीज हुई थी. दोनों फिल्में एक साथ बन रही थीं. सनी देओल और आमिर खान की फिल्म घायल और दिल के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ था. दिल फिल्म ने 17 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 02, 2026, 14:58 IST
homeentertainment
माधुरी दीक्षित की 2 फिल्में, दोनों में मिली बदनामी, एक सुपरहिट, दूसरी फ्लॉप



