7:38 मिनट का माधुरी दीक्षित का वो लंबा गाना, जिसमें जीजा के भाई संग चला नैन-मटक्का, ब्लॉकबस्टर कहलाई जोड़ी

माधुरी दीक्षित ने वैसे तो इतने सुपरहिट गाने दिए हैं जिनकी गिनती करना मुश्किल है. मगर एक गाना ऐसा है जो काफी लंबा है लेकिन तो भी काफी फेमस है. ब्लॉकबस्टर फिल्म का ब्लॉकबस्टर गीत है. दरअसल हम बात कर रहे हैं हम आपके हैं कौन के गाने दीदी तेरा देवर दीवाना की. ये हिंदी सिनेमा के सबसे लंबे गानों की लिस्ट में से एक है. आमतौर पर गाने 3-4 मिनट के होते हैं. मगर दीदी तेरा देवर दीवाना साढ़े सात मिनट से भी ज्यादा लंबा था. हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित ने सलमान खान के साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी सुपरहिट रही थी और फिल्म भी 90s की ब्लॉकबस्टर में से एक बन गई. फिल्म में सलमान खान के बड़े भाई और माधुरी के बड़ी बहन की शादी होती है. वहीं माधुरी उर्फ निशा दीदी के देवर सलमान को दिल दे बैठती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
7:38 मिनट का माधुरी का वो लंबा गाना, जिसमें जीजा के भाई संग चला नैन-मटक्का



