7:24 मिनट का माधुरी दीक्षित का रूला देने वाला गाना, जेठ से कर रही पिया की शिकायत, कहलाई ब्लॉकबस्टर जोड़ी

यूं तो माधुरी दीक्षित ने करियर में एक से एक हिट सॉन्ग दिए. कभी आइटम नंबर से पब्लिक को दीवाना बनाया तो कभी रोमांटिक सॉन्ग से. लेकिन माधुरी ने कई दर्दभरे सॉन्ग भी किए हैं जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए. एक सुपरहिट गाना ऐसा ही है जिसमें वह बिल्कुल खूबसूरत अवतार में नजर आती हैं. वह ऑनस्क्रीन जेठ से अपने लखन (पिया) की शिकायत करती हैं और कहती हैं बड़ा दुख दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्म राम लखन के गाने O Ramji Bada Dukh Dina Mere Lakhan Ne की. जिसे लता मंगेशकर ने गाया तो आनंद बक्शी ने लिखा था. वैसे तो राम लखन फिल्म के सारे के सारे गाने सुपरहिट थे लेकिन ये गाना भी खूब चला था. आज भी खूब सुना जाता है. आनंद बक्शी का लिखा ये सॉन्ग दूसरे सॉन्ग से अलग है. इमोशनल भी करता है और फिल्माया भी दिलचस्प तरीके से है. राम लखन में माधुरी की जोड़ी अनिल कपूर के साथ बनी थी. दोनों ही साथ में खूब जचे तो और ब्लॉकबस्टर पेयर कहलाया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
7:24 मिनट का माधुरी दीक्षित का रूला देने वाला गाना, जेठ से की पिया की शिकायत



