टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्वॉइंट टेबल में छोटी टीमों का कमाल, अमेरिका, स्कॉटलैंड और अमेरिका टॉप पर, हुए 2 बड़े उलटफेर

हाइलाइट्स
यूएसए, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान अपने अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंचीं मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नौंवे एडिशन में छोटी टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इस विश्व कप में दो बड़े उलटफेर हो चुके हैं. मेजबान अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया वहीं अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. पूर्व चैंपियन पाकिस्तान के लिए अब उसके बाकी बचे मैच करो मरो वाला हो गया है. अमेरिका को भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में अमेरिका 4 अंक लेकर टॉप पर है. उसने अपने दोनों मैच जीते हैं. अमेरिका का नेटरन रेट 0.626 है जबकि दूसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया 2 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम का नेट रनरेट 3.065 है.
ग्रुप बी में स्कॉटलैंड (Scotland)s का दबदबा है. स्कॉटलैंड की टीम ने 2 मैच से 3 अंक अर्जित किए हैं. यह टीम ग्रुप बी में पहले नंबर पर है. स्कॉटलैंड का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि उसने दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की. स्कॉटलैंड का नेट रनरेट 0.736 है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया 2 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है वहीं नामीबिया 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.
T20 World Cup 2024: भारत- पाकिस्तान मैच कितने बजे से खेला जाएगा? सुपर संडे का ब्लॉकबस्टर मुकाबला यहां देखें न्यूयॉर्क से लाइव
T20 World Cup 2024: भारत- पाकिस्तान आमने सामने… 34000 दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम, दबाव में बाबर की सेना
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया, ग्रुप सी में टॉप पर पहुंचाअफगानिस्तान (Afghanistan) ने शनिवार को ग्रुप सी मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर किया. अफगान टीम ने लगातार 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ इस ग्रुप में पहले नंबर पर पहुंच गई है. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगान टीम का नेट रनरेट 5 से उपर चला गया है. 5.225 नेट रनरेट के साथ अफगानिस्तान ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. मेजबान वेस्टइंडीज 2 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है.
सुपर 8 में पहुंचने की मची होड़छोटी टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन से अब कई बड़ी टीमों का सुपर 8 में पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपने अपने ग्रुप वाली टीमों से 4 मैच खेलेंगी. अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर 8 का टिकट कटाएंगी. ऐसे में पहला मैच हारने के बाद टीमों पर बाकी के बचे मुकाबलों के जीतने का दबाव है. इनमें से पाकिस्तान टीम भी अब फंसती हुई नजर आ रही है. उसे भारत के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. क्योंकि ग्रुप ए में अमेरिका एक और मैच जीतकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकता है.
Tags: Afghanistan Cricket, T20 World Cup, United States
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 19:56 IST