ceo rajasthan | RAJASTHAN—सीईओ टू बीएलओ कैंपेन-वोटर आईडी को आधार से लिंक करने का आंकड़ा 54 दिन में ही 2 करोड़ के पार,धौलपुर जिला सबसे आगे
राजस्थान अभियान में देश में पहले स्थान पर
जयपुर
Published: August 22, 2022 10:35:56 am
जयपुर।
सीईओ टू बीएलओ अभियान के तहत वोटर आईडी (VOTER ID) को आधान नंबर से जोड़ने का आंकड़ा सोमवार सुबह 2 करोड़ को पार कर गया है। अभियान के 54 दिन में पूरे प्रदेश में 2 करोड़ 6 लाख 17 हजार 320 आवेदन निर्वाचन विभाग को मिले हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने 2 करोड़ वोटर आईडी को आधार से लिंक करने को विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 37 विधानसभा क्षेत्रों में 1.30 लाख से ज्यादा आधार लिंक कर किए गए हैं। वहीं 7 विधानसभा क्षेत्रों में यह आंकड़ा 1.5 लाख को पार कर गया है। आधार संख्या जोड़ने में धौलपुर 71.35 प्रतिशत के साथ पहले , सवाई माधोपुर 57.84 दूसरे, श्रीगंगानगर 53.56 तीसरे, 51.73 प्रतिशत के साथ अलवर चौथे स्थान पर है। प्रतापगढ़ जिला भी 51.58 प्रतिशत वोटर आईडी को आधार से लिंक कर अग्रणी जिलों की सूची में अपना स्थान बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि वोटर आईडी को आधार से लिंक करने का औसत 40.58 प्रतिशत है। वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों का औसत 1लाख 3हजार 56 है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान की राज्य स्तर से जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रतिदिन 12 लाख से ज्यादा वोटर आईडी को आधार नंबर से लिंक किया जा रहा है। जो जिले वोटर आईडी को आधार से लिंक करने में पीछे चल रहे हैं उन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। वोटर आईडी को आधार से लिंक करने में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के बीएलओ बाजी मार रहे हैं। शहरो में भी सरकारी कार्यालयों में टीम पहुंच कर वोटर आईडी को आधार नंबर से लिंक कर रही है।

अगली खबर