गृह मंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा टला, कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस भी स्थगित, अब नई तारीखों का इंतजार

Last Updated:October 12, 2025, 16:49 IST
Jaipur News: राजस्थान में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होने वाली कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. जयपुर में निर्धारित इस बैठक का उद्देश्य सुशासन और कानून-व्यवस्था में सुधारों पर चर्चा करना था.राज्य प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन शाह के व्यस्त कार्यक्रम के कारण कॉन्फ्रेंस को टालना पड़ा.अब अधिकारी गृह मंत्रालय से नई तारीखों और संशोधित रूपरेखा के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान दौरा टला
जयपुर. राजस्थान में गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. राज्य प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाली कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. यह कॉन्फ्रेंस मूल रूप से सुशासन की तस्वीर पेश करने और कानून-व्यवस्था में सुधारों पर मंथन के लिए आयोजित की जानी थी, लेकिन गृह मंत्री की व्यस्तता के कारण इसमें संशोधन तय हो गया है.अब प्रशासनिक अधिकारियों को गृह मंत्रालय से औपचारिक संशोधन आदेश का इंतजार है, जिसके बाद नई तिथियों और रूपरेखा की घोषणा होगी.
इस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां जोरों पर थीं, जिसमें राज्य के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) गृह मंत्री के समक्ष सुशासन के प्रयासों को प्रदर्शित करने वाले थे. अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक सुधार और जनकल्याण की योजनाओं पर प्रस्तुतिकरण की रूपरेखा तैयार की थी. जयपुर में होने वाली इस बैठक को राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था, क्योंकि इसमें केंद्र और राज्य के बीच समन्वय को मजबूत करने का भी लक्ष्य था.
व्यस्त शेड्यूल के चलते कार्यक्रम को टालना पड़ा
हालांकि, गृह मंत्रालय से प्राप्त नवीनतम जानकारी के अनुसार, अमित शाह के व्यस्त शेड्यूल के चलते कार्यक्रम को टालना पड़ा. राज्य प्रशासन अब नई तारीखों पर विचार-विमर्श कर रहा है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हम गृह मंत्रालय के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. संशोधित कार्यक्रम के आधार पर ही आगे की तैयारी होगी.
कलेक्टर और एसपी को भी नई रूपरेखा की प्रतीक्षा है, क्योंकि उनकी तैयारियां अब अस्थायी रूप से रुक गई है. इस बीच, गृह मंत्रालय से औपचारिक पत्र आने के बाद ही नई सूचना जारी की जाएगी. फिलहाल, सभी की नजरें गृह मंत्रालय के अगले कदम पर टिकी हैं. क्या नई तारीख जल्द तय होगी या और देरी होगी? इसका जवाब आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 16:49 IST
homerajasthan
गृह मंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा टला, अब नई तारीखों का इंतजार