World
Magnitude 6.9 earthquake hits offshore of Fiji, no tsunami warning | 6.9 तीव्रता के भूकंप से काँपा Fiji का अपतटीय क्षेत्र, सुनामी के खतरे पर अमरीकी सिस्टम का बयान


क्या सुनामी का है खतरा?
फिज़ी एक द्वीप देश है। ऐसे में अपतटीय क्षेत्र में इस तरह के भूकंप से सुनामी (Tsunami) की संभावना भी बन जाती है। इस बारे में अमरीका के सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने जायज़ा लेते हुए जानकारी दी है कि इस भूकंप की वजह से सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें
Canada में कॉलेज के बाहर चली गोलियाँ, 4 लोग हुए घायल, कॉलेज में लगा लॉकडाउन