World
Magnitude of 5.7 earthquake hits Oaxaca in Mexico | Mexico Earthquake: मेक्सिको के ओक्साका में 5.7 तीव्रता के भूकंप का झटका
नई दिल्लीPublished: Mar 02, 2023 04:08:12 pm
Earthquake In Mexico: मेक्सिको में कल रात भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 रही। भूकंप मेक्सिको के ओक्साका शहर में आया।
Earthquake in Mexico
मेक्सिको (Mexico) में मार्च का महीना भूकंप लेकर आया है। कल बुद्धवार, 1 मार्च को को मेक्सिको में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप के इस झटके की तीव्रता 5.7 दर्ज की गई। भूकंप का यह मामला मेक्सिको के साउथवेस्ट इलाके में स्थित राज्य ओक्साका (Oaxaca) के ही राजधानी शहर ओक्साका के पास स्थित लास एमिलपास (Las Amilpas) से 13 किलोमीटर साउथ में आया।