Maha Kumbh 2025: सास संग प्रयागराज पहुंची कैटरीना कैफ, साध्वी भगवती सरस्वती से लिया आशीर्वाद

Last Updated:February 24, 2025, 22:37 IST
विद्युत जामवाल के बाद कैटरीना कैफ की भी महाकुंभ से तस्वीरें आई हैं. इस पवित्र यात्रा में अभिनेत्री की सास भी साथ पहुंची थीं और दोनों का स्पेशल मोमेंट भी पपराजी के कैमरों में कैद हुआ है.
प्रयागराज में सास संग कैटरीना कैफ
हाइलाइट्स
परमार्थ निकेतन में देखी गई कैटरीना कैफसंगम आकर खुद को भाग्यशाली मानती हैं कैटरीनाअभिनेत्री ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की
नई दिल्लीः अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में भाग लेने वाली मशहूर हस्तियों की श्रेणी में शामिल हो गई हैं. उनके साथ उनकी सास वीना कौशल भी हैं. अभिनेत्री ने कहा कि वो यहां आकर खुद को धन्य महसूस कर रही हैं. सोमवार को कैटरीना को परमार्थ निकेतन में देखा गया, जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से आशीर्वाद लिया. कैटरीना ने एक खूबसूरत गुलाबी सूट पहना था, जो उनकी सादगी भरे व्यवहार को दर्शा रहा था. उनकी सास भी नीले रंग के सूट में दिखीं. इस यात्रा ने कैटरीना और उनकी सास के बीच बंधन का एक स्पेशल मोमेंट भी कैप्चर किया गया. क्योंकि उन्होंने भी खुद को महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल में डुबो दिया.
एएनआई से बात करते हुए, कैटरीना ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी. मैं वास्तव में खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. मैं यहां अपना अनुभव अभी शुरू कर रही हूं. मुझे हर चीज की ऊर्जा और सुंदरता और महत्व पसंद है. मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए एक्साइटेड हूं.’ महाकुंभ मेला 13 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होने वाला है. कई भक्त त्रिवेणी संगम – गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम – में पवित्र डुबकी लगाने, आध्यात्मिक शुद्धि और ‘मोक्ष’ की तलाश में उमड़ पड़े हैं. इस बार के महाकुंभ में देश ही नहीं बल्कि लाखों विदेश हस्तियों ने भी डुबकी लगाई है.
महाकुंभ में शामिल हुए सेलेब्सअक्षय कुमार और क्रिस मार्टिन सहित कई बॉलीवुड सितारे भक्तों और आध्यात्मिक साधकों की भीड़ में शामिल होकर महाकुंभ 2025 में पहुंचे हैं. इससे पहले कैटरीना के पति विक्की कौशल भी अपनी फिल्म छावा का प्रचार करने के लिए मेले में शामिल हुए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस मेले में शामिल होने वाली अन्य हस्तियों में ईशा गुप्ता, विजय देवरकोंडा और हेमा मालिनी जैसे नाम शामिल हैं. आज ही विद्युत जामवाल भी प्रयागराज पहुंचे हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 24, 2025, 22:37 IST
homeentertainment
Maha Kumbh 2025: सास संग प्रयागराज पहुंची कैटरीना कैफ, साध्वी भगवती…