Maha Kumbh 2025: उत्तर पश्चिम रेलवे चलाएगा साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इसका शेड्यूल?

Last Updated:February 07, 2025, 14:59 IST
Maha Kumbh Mela Special Train News: उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन 21 व 22 फरवरी को किया जा रहा है.
महाकुंभ के लिए चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन
हाइलाइट्स
साबरमती-बनारस महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 21-22 फरवरी को चलेगी.ट्रेन जयपुर, आगरा, प्रयागराज समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी.ट्रेन में 24 डिब्बे होंगे, जिसमें 01 सेकंड एसी और 05 थर्ड एसी शामिल हैं.
अजमेर:- प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ मेले में रोज लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. ऐसे में रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कई महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच सके. इसी बीच राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. इससे आस्था के महाकुंभ में जाने वाले जिले के सभी श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी. जानिए ट्रेन की शुरुआत कहां से होगी, और वह किन स्टेशनों पर ठहराव करते हुए.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09453, साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.02.25 को (01 ट्रिप) साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09454, बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.02.25 को (01 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 13.15 बजे आगमन व 13.20 बजे प्रस्थान कर दिनांक 24.02.25 को 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर ट्रेन करेगी ठहरावयह ट्रेन इस रूट पर महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज (वाया प्रयागराज रामबाग) व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी. बता दें, कि इस रेलसेवा में 01 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 14:59 IST
homerajasthan
उत्तर पश्चिम रेलवे चलाएगा साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, जानें…..