Maha Kumbh 2025: जयपुर से महाकुंभ के लिए 12 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, नोट कर लीजिए टाइमिंग और रूट!

Last Updated:February 10, 2025, 10:22 IST
Jaipur to Mahakum Mela Train News: अगर आप भी प्रयागराज जाने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी नोट कर लीजिए. रेलवे द्वारा पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों से होते हुए महाकुंभ के लिए 80 से अधिक ट्रेनों को चलाय…और पढ़ें
अमृत स्नान के लिए जयपुर से 14 और,21 फरवरी को 2-2 ट्रेनों का संचालित होगी.
हाइलाइट्स
जयपुर से महाकुंभ के लिए 12 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22 फरवरी को ट्रेनें चलेंगी.महाकुंभ के लिए 80 से अधिक ट्रेनें संचालित होंगी.
जयपुर:- प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेले में हर दिन लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहें हैं, ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा लगातार आने जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं, जिससे लोग आसानी से कुंभ तक पहुंच सकें. वहीं, अब उत्तरी पश्चिमी रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए जयपुर होते हुए 12 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, खासकर अमृत स्नान के लिए जयपुर से महाकुंभ के लिए 14 और, 21 फरवरी को 2-2 ट्रेनों को चलाया जाएगा,
आपको बता दें महाकुंभ में अब 2 अमृत स्नान बचे हैं, इसलिए अधिक से अधिक लोग अमृत स्नान में पहुंचेंगे. ऐसे में रेलवे यात्री भार को देखते हुए सिर्फ जयपुर से होते हुए 12 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा, रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अभी जयपुर से प्रयागराज जाने के लिए कुल 16 रेगुलर ट्रेन चल रही हैं, इनमें 5 नियमित और 11 वीकली ट्रेन हैं.
महाकुंभ के लिए चार मंडलों से 80 ट्रेनों का संचालन आपको बता दें जयपुर से लगातार महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21 और 22 फरवरी को जयपुर होते हुए स्पेशल ट्रेनें महाकुंभ पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे द्वारा पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों से होते हुए महाकुंभ के लिए 80 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें लाखों की हजारों की संख्या में लोग सफर कर रहें हैं, 15, 16, 18, 19, 20 और 22 फरवरी को जयपुर से होते हुए एक-एक स्पेशल ट्रेन महाकुंभ के लिए संचालित होंगी, वहीं, वापसी में 16 फरवरी को 2-2 स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी, जबकि 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23 और 24 फरवरी को एक एक ट्रेन प्रयागराज से जयपुर आएंगी. आपको बता दें कि रेलवे ने भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त एसी, नॉन एसी कोच बढ़ाए हैं, लेकिन फिर भी भीड़ अधिक है. कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को सीट तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.
महाकुंभ से जयपुर के लिए हर दिन चल रही हैं फ्लाइटइतना ही नहीं महाकुंभ के यात्रियों को रेलवे के अलावा फ्लाइट से भी प्रयागराज पहुंचाने के लिए स्पेशल फ्लाइटों का लगातार संचालन किया जा रहा हैं, महाकुंभ में कम समय में पहुंचने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए लिए हर दिन जयपुर से फ्लाइट का संचालन भी हो रहा है. महाकुंभ के लिए स्पाइसजेट और एलायंस एयरलाइंस के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस ने भी प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर दी हैं. जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रोजाना सुबह 7 बजे जयपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी. बता दें, कि ये फ्लाइट संख्या 6E 5001 जयपुर से प्रयागराज के लिए 28 फरवरी तक संचालित होगी. यह जयपुर से लगभग 1 घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा कर सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज पहुंचती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 10:22 IST
homerajasthan
जयपुर से महाकुंभ के लिए 12 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानें कब और किस समय?