Maha Shivratri 2025: यूपी, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और तेलंगाना तक, महाशिवरात्रि पर कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल?

Agency:.com
Last Updated:February 25, 2025, 12:01 IST
Maha Shivratri 2025 Holiday: महाशिवरात्रि हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में शामिल है. कल यानी 26 फरवरी 2025 को देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर ज्यादातर राज्यों में स्कूल, कॉलेज और बै…और पढ़ें
Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर स्कूल-कॉलेज बंद रहते हैं
हाइलाइट्स
महाशिवरात्रि पर यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र में स्कूल बंद रहेंगे.26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर पब्लिक हॉलिडे रहेगा.प्रयागराज में 27 फरवरी से स्कूल फिर से खुलेंगे.
नई दिल्ली (Maha Shivratri 2025 Holiday). महाशिवरात्रि 2025 डेट पर चल रहा कंफ्यूजन खत्म हो चुका है. हिंदुओं के खास पर्वों की लिस्ट में शामिल महाशिवरात्रि को कल यानी 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. इस अवसर पर जहां महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, वहीं देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता भी लगेगा. इसीलिए यूपी, दिल्ली, राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत ज्यादातर राज्यों में महाशिवरात्रि 2025 पर स्कूल बंद रहेंगे.
प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान है (Maha Kumbh 2025). उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2025 में महाशिवरात्रि पर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. इसका मतलब है कि यूपी में महाशिवरात्रि के अवसर पर पर सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इस दिन यूपी बोर्ड परीक्षा भी नहीं रखी जाती है. बैंक हॉलिडे लिस्ट में भी 26 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है. महाशिवरात्रि पर स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
Mahashivratri 2025 Holiday: महाशिवरात्रि पर कहां रहेगी सरकारी छुट्टी?ज्यादातर राज्यों में महाशिवरात्रि की छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है (Schools Closed Tomorrow). दिल्ली, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में कल पब्लिक हॉलिडे रहेगी. यहां सरकारी ऑफिस, सभी शिक्षण संस्थान और बैंक भी बंद रहेंगे. आप अपने स्कूल में बात करके छुट्टी का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Prayagraj Schools Closed: प्रयागराज में कब से खुलेंगे स्कूल?महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है. हर दिन करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं. ट्रैफिक जाम और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रयागराज के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे. अमृत स्नान के आस-पास प्रयागराज से सटे वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या आदि जिलों में भी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए थे (School Holidays). कल महाशिवरात्रि के बाद महाकुंभ का समापन हो जाएगा. इसके बाद परसों यानी 27 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे.
अभी तक प्रयागराज में ऑनलाइन मोड में क्लासेस चल रही थीं. यहां 24 फरवरी 2025 को हुई यूपी बोर्ड परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई. सभी परीक्षाएं खत्म हो जाने के बाद प्रयागराज में अलग से पेपर होगा.
First Published :
February 25, 2025, 12:01 IST
homecareer
UP, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक, महाशिवरात्रि पर कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल?