‘महाभारत’ फेम एक्टर का बेटा, शाहरुख-काजोल संग कर चुके हैं काम, नेपोटिज्म पर दिया बड़ा बयान-‘मेरे पिता…’

नई दिल्ली. साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का वो क्यूट बच्चा तो आपको याद ही होगा जिसने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था. वो बच्चा और कोई नहीं बल्कि एक्टर जिबरान खान थे. जिबरान खान ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख और काजोल के बेटे का किरदार निभाया था. इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था. पहली फिल्म की रिलीज के 23 साल बाद जिबरान खान ने ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया, लेकिन उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जिबरान खान ने खुलासा किया कि फिल्मों में उनका सफर उतना ही मुश्किलों भरा था, जितना किसी भी आउटसाइडर का होता है. 30 वर्षीय एक्टर जिबरान खान ने कहा कि भले ही उनके पिता एक्टर थे, लेकिन वह फिल्मों की इस दुनिया से बिल्कुल दूर रहे थे. वह आगे कहते हैं, ‘अगर सबकुछ मेरे लिए इतना आसान था, तो मुझे कई साल पहले लॉन्च हो जाना चाहिए था’.
जिबरान इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में आगे कहते हैं, ‘2 साल में मेरी पहली फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को 25 साल पूरे हो जाएंगे. ये साफ है कि मेरी दो फिल्मों के बीच कितना समय गुजर गया है. इस इंडस्ट्री के दो हिस्से हैं और मैं उस हिस्से से ताल्लुक रखता हूं जहां कोई कनेक्शन नहीं हैं’.
पिता ने नहीं दिलाया कामएक्टर आगे कहते हैं, ‘मुझे याद है जब मैं 20 साल का था और काफी फ्रस्ट्रेट हो गया था. मैंने अपने पिता फिरोज खान से कहा कि मुझे किसी के पास ले चलिए, आपने तो कितने बड़े लोगों के साथ काम किया है. लोग आपकी इज्जत करते हैं जिसपर उन्होंने कहा कि जिबरान मैं तुम्हें ले चलूंगा, लेकिन अगर उन लोगों ने कहा कि फिरोज भाई ये बिल्कुल भी एक्टर जैसा नहीं लगता, तो वो तुम्हें कैसा लगेगा? मुझे लगता है कि वो मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था’.
पिता फिरोज खान ने बदला था नामजिबरान खान एक्टर फिरोज खान उर्फ अर्जुन के बेटे हैं. फिरोज खान ने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में ‘अर्जुन’ का किरदार निभाया था. एक्टर ‘महाभारत’ से इतना ज्यादा प्रभावित हुए थे कि उन्होंने अपना नाम फिरोज खान से बदलकर अर्जुन रख लिया.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 14:33 IST