Mahakumbh 2025: महाकुंभ में इन प्रमुख तारीखों पर होगा पवित्र स्नान, साधु-संत और महंत के रहने-खाने की फ्री व्यवस्था
जयपुर. देश के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव में से एक महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा. इस बार महाकुंभ संगम नगरी प्रयागराज में शुरू होगा. इसके लिए विभिन्न समाजों की ओर से समूह में बस-ट्रेनों में बुकिंग करवाई गई है. साधु-संत, महंतों और विभिन्न संगठनों की ओर से भी मेला नगरी में जयपुर और राजस्थान से जाने वाले भक्तों के लिए भोजन-ठहरने की मुफ्त व्यवस्था भी की जाएगी. समाज के असहाय तबके के साथ ही वरिष्ठजनों को भी कुंभ की मुफ्त यात्रा भी कराई जाएगी.
जयपुर के संत रामरतन देवाचार्य के द्वारा प्रयागराज में भक्तों के ठहरने और भोजन का इंतजाम किया जा रहा है. इसके अलावा त्रिवेणी धाम के संत राम रिछपाल दास के सान्निध्य में प्रयागराज स्थित खाक चौक काठिया नगर में भंडारा लगाया जाएगा. वहीं, संत मनोहरदास कुंभ के मेले में तीर्थयात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक करेंगे. बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट, हाथोज धाम की ओर से प्रयागराज में सर्व समाज के भक्तों के ठहरने की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी. एक निजी बस कंपनी के मालिक हनुमान शर्मा ने बताया कि छह जनवरी से जयपुर से भक्तों की रवानगी का सिलसिला शुरू होगा. कई भामाशाह यात्रा का पूरा खर्च वहन करेंगे. ट्रेन में भी बड़ी संख्या में लोगों ने रिजर्वेशन कराया है.
इन तारीखों पर होगा पवित्र स्नानप्रयागराज महाकुंभ में 13 जनवरी पौष माह की पूर्णिमा को, 14 जनवरी के दिन पहला शाही स्नान मकर संक्रांति पर, 25 जनवरी को षटतिला एकादशी पर, 27 जनवरी सोम प्रदोष, 29 जनवरी को दूसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर, चार फरवरी सूर्य रथ सप्तमी, दो फरवरी तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी को, पांच फरवरी भीष्माष्टमी का स्नान, आठ फरवरी जया एकादशी, नौ फरवरी भीष्म द्वादशी, 12 फरवरी माघ मास की पूर्णिमा, 24 फरवरी को विजया एकादशी और 26 फरवरी को आखिरी शाही स्नान महाशिवरात्रि पर होगा.
आवास के लिए संतों को आवंटित होगा स्थानविश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता अमितोष पारीक ने बताया कि परिषद के राजस्थान क्षेत्र के 100 से अधिक पदाधिकारी कुंभ में शामिल होंगे. काशी प्रांत इकाई की ओर से शिविर लगाया जाएगा, जिसमें कि ठहरने- भोजन की व्यवस्था मुफ्त रहेगी. मेला नगरी में करीब 200 संतों को आवास के लिए स्थान आवंटित किया जाएगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 19:00 IST