Rajasthan
Mahangai Rahat Camp Jaipur Discom Action | महंगाई राहत कैम्प : जयपुर डिस्काॅम ने सहायक अभियन्ता को किया निलंबित
जयपुरPublished: Apr 26, 2023 07:50:37 pm
Mahangai Rahat Camp : सरकार के महंगाई राहत कैम्प में घरेलू विद्युत कनेक्शन की शिकायत के बाद जयपुर डिस्कॉम ने जोबनेर सहायक अभियन्ता चन्द्र मोहन सैनी को निलम्बित कर दिया।
महंगाई राहत कैम्प : जयपुर डिस्काॅम ने सहायक अभियन्ता को किया निलंबित
जयपुर। सरकार के महंगाई राहत कैम्प में घरेलू विद्युत कनेक्शन की शिकायत के बाद जयपुर डिस्कॉम ने जोबनेर सहायक अभियन्ता चन्द्र मोहन सैनी को निलम्बित कर दिया। रेनवाल में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प में मालियों की ढाणी, पचकोडिया निवासी बिदामी देवी ने अगस्त, 2022 में नवीन घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद भी कनेक्शन नहीं जारी करने की शिकायत की।