Rajasthan
Mahant Balkanand Giri received threat in the name of Lawrence | लॉरेंस के नाम से मिली महंत बालकानंद गिरी को धमकी, मांगे 20 करोड़

जयपुरPublished: Jan 05, 2024 08:07:54 pm
प्रदेश में एकबारगी फिर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देने का मामला सामने आया है।
लॉरेंस के नाम से मिली महंत बालकानंद गिरी को धमकी, मांगे 20 करोड़
जयपुर। प्रदेश में एकबारगी फिर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला सवाई माधोपुर के खंडार का है। जहां पादड़ी तोपखाने के महंंत बालकानंद गिरी को लॉरेंस विश्नोई के भांजे के नाम से धमकी मिली है। फोन करने वाले ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भांजे के नाम से 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। संत को धमकी दी है कि 3 दिन में 20 करोड़ की व्यवस्था कर ले, नहीं तो शरीर को गोलियों से छलनी कर दूंगा। महंत बालकानंद गिरी ने खंडार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।