Mahant Karni Pratap Singh distributing free spectacles to eye patients

Last Updated:April 08, 2025, 12:59 IST
कथावाचक करनी प्रताप सिंह ने एक लाख आंखों के पात्र मरीजों को नि:शुल्क चश्मा देने का प्रण लिया है. इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं. महंत करणी प्रताप सिंह ने बताया कि वे शताक्षी सेवा संस्थान के साथ मिलकर 19 हजार…और पढ़ेंX
title=चश्मे वितरण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे करनी प्रताप सिंह
/>
चश्मे वितरण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे करनी प्रताप सिंह
हाइलाइट्स
महंत करणी प्रताप सिंह ने 19 हजार से अधिक नि:शुल्क चश्मे बांटे.एक लाख नि:शुल्क चश्मे वितरण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.राजस्थान के 537 गांवों में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाएंगे.
जयपुर:- राजस्थान के प्रसिद्ध कथा वाचक महंत करणी प्रताप सिंह आंखों के रोगियों का सहारा बन रहे हैं. इन्होंने नेत्र रोगियों के लिए एक मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत वे जगह-जगह जाकर नि:शुल्क नेत्र जांच शिवर लगा रहे हैं और नि:शुल्क चश्मा वितरण कर रहे हैं. कथावाचक करनी प्रताप सिंह ने एक लाख आंखों के पात्र मरीजों को नि:शुल्क चश्मा देने का प्रण लिया है. इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं. उनके व उनकी टीम के द्वारा लगातार राजस्थान के अलग-अलग कोनों में जाकर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर और चश्मा वितरण किया जा रहा है.
19 हजार निःशुल्क चश्मे वितरणमहंत करणी प्रताप सिंह ने Local 18 को बताया कि वे शताक्षी सेवा संस्थान के साथ मिलकर 19 हजार से अधिक चश्मों का वितरण कर चुके हैं. उन्होंने, पाकिस्तान से सटे बॉर्डर वाले गांव में भी जाकर नि:शुल्क नेत्र जांच शिवर का आयोजन किया है, वहां पर भी उन्होंने हजारों पात्र आंखों के मरीजों को नि:शुल्क चश्मे वितरण किए हैं. महंत करणी प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में वे और उनकी टीम राजस्थान के 537 गांव में जाकर एक साथ एक लाख नि:शुल्क चश्मे वितरण करेंगे.
चश्मे वितरण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे करनी प्रताप सिंहआपको बता दें कि कथावाचक महंत करणी प्रताप सिंह राजस्थान में ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में जाकर मां करणी माता की कथा करते हैं. इसके अलावा जयपुर में इनका आंखों का हॉस्पिटल भी है, जिसमें वे पात्र व गरीब मरीजों की निःशुल्क जांच करते हैं और चश्मे भी देते हैं. महंत करणी प्रताप सिंह ने बताया कि वे एक साथ एक लाख चश्मे वितरण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. इस मुहिम को लेकर उनकी टीम के द्वारा तैयारियां जारी है. अभी फिलहाल वे राजस्थान में जिस जगह भी श्री करणी कथा का आयोजन करते हैं, वहां पर कैंप लगाकर फ्री में चश्मा वितरण करते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 12:59 IST
homerajasthan
वे शताक्षी सेवा संस्थान के साथ मिलकर 19 हजार से अधिक चश्मों का वितरण कर चुके हैं. उन्होंने, पाकिस्तान से सटे बॉर्डर वाले गांव में भी जाकर नि:शुल्क नेत्र जांच शिवर का आयोजन किया है.