Mahapanchayat of lawyers in Jodhpur | जोधपुर में वकीलों की महापंचायत, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग
जयपुरPublished: Feb 26, 2023 08:40:18 pm
जोधपुर में रविवार को वकीलों की महापंचायत हुई।
जोधपुर में वकीलों की महापंचायत, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग
जयपुर। जोधपुर में रविवार को वकीलों की महापंचायत हुई। जिसमें प्रदेश के हजारों वकील मौजूद रहे। महापंचायत में जयपुर सहित सभी शहरों के वकीलों ने भाग लिया है। यह महापंचायत एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित कई मांगों को लेकर की गई है। पिछले दिनों जोधपुर में वकील जुुगराज सिंह की हत्या का मामला सामने आया। जिसके बाद वकीलों ने सुरक्षा की मांग के लिए सरकार के सामने अपनी आवाज उठाई। वकीलों का कहना है कि वह लंबे समय से एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट की मांग कर रहें है। लेकिन उनकी मांगों पर अब तक सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में अब वह चुप नहीं बैठेंगे।
जोधपुर महापंचायत में भाग ले रहे दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन जयपुर के महासचिव गजराज सिंह ने कहा कि वकील की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है। वकीलों पर आए दिन सरेराह हमले होते है। जिसके बाद भी सरकार गंभीरता नहीं दिखाती है। यह सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। लेकिन अब वकील तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक सरकार की ओर से वकीलों को सुरक्षा का अधिकार नहीं दे दिया जाता है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने पर ही माना जाएगा। अन्यथा अब वकील विरोध प्रदर्शन चालू रखेंगे। वहीं अब वकील जयपुर में राजस्थान विधानसभा का घेराव करेंगे।