महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस भरतपुर शौर्य यात्रा

Last Updated:December 27, 2025, 10:42 IST
Bharatpur News: भरतपुर में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर पर्यटन विभाग ने शौर्य यात्रा निकाली. जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने यात्रा को रवाना किया. जिसमें लोक कलाकारों. एनसीसी कैडेट्स और आंगनबाड़ी महिलाओं ने भाग लिया. यह यात्रा शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई लोहागढ़ किले स्थित स्मारक पर संपन्न हुई. जहाँ महाराजा को श्रद्धांजलि दी गई.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर. राजस्थान की वीर गौरवशाली और ऐतिहासिक धरती एक बार फिर शौर्य. बलिदान और स्वाभिमान की गाथाओं से गूंज उठी है. कुशल सेनानायक और भरतपुर राज्य के संस्थापक महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा एक भव्य ‘शौर्य यात्रा’ का आयोजन किया गया. इस विशेष आयोजन ने न केवल इतिहास के पन्नों को जीवंत किया. बल्कि भरतपुर की उस अजेय परंपरा की भी याद दिलाई जिसने सदियों तक अन्याय के खिलाफ संघर्ष की मिसाल कायम की है.
शौर्य यात्रा की शुरुआत शहर के व्यस्त यातायात चौराहे से हुई. जहाँ जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया. इस दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के नारों और उत्साह से सराबोर नजर आया. जिला कलेक्टर ने केसरिया. सफेद और हरे रंग के गुब्बारे हवा में छोड़कर महाराजा सूरजमल के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण का संदेश दिया. जैसे ही यात्रा शुरू हुई. सड़कों के दोनों ओर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
लोक संस्कृति और महिला शक्ति का प्रदर्शनइस शौर्य यात्रा में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए लोक कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया. ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते कलाकार और उनकी पारंपरिक वेशभूषा ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यात्रा का एक मुख्य आकर्षण सैकड़ों की संख्या में शामिल आंगनबाड़ी महिलाएं रहीं. जो सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा के रूप में आगे बढ़ीं. यह दृश्य सामाजिक सहभागिता और महिला सशक्तिकरण का एक सुंदर प्रतीक बना.
अनुशासन और पुष्प वर्षा से स्वागतयात्रा में स्कूली बच्चों और एनसीसी (NCC) कैडेट्स की भागीदारी ने युवाओं में देशप्रेम और अनुशासन का जज्बा भरा. बच्चों के चेहरों पर अपने महान पूर्वज के प्रति गर्व का भाव साफ झलक रहा था. शौर्य यात्रा यातायात चौराहे से प्रारंभ होकर बिजली घर चौराहा. मथुरा गेट. गंगा मंदिर और चौबुर्जा होते हुए किला स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर पहुँचकर संपन्न हुई. मुख्य बाजारों से गुजरते समय व्यापारियों और आम नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया.
प्रेरणा बना महाराजा का बलिदानकार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने संदेश दिया कि महाराजा सूरजमल का बलिदान महज एक ऐतिहासिक घटना नहीं है. बल्कि यह आज की युवा पीढ़ी के लिए स्वाभिमान और वीरता की सबसे बड़ी प्रेरणा है. इस शौर्य यात्रा ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि भरतपुर अपनी वीरता. अपनी संस्कृति और अपने नायक के प्रति अटूट आस्था रखता है. पूरे शहर में महाराजा सूरजमल के जयघोष से गूँज उठी.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
December 27, 2025, 10:42 IST
homerajasthan
भरतपुर: लोहागढ़ का गौरव! अजेय महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर निकली भव्य…



