Rajasthan
भरतपुर के इस चमत्कारी शिव मंदिर में महाराजा करते थे पूजा, पूरी होती है मुराद

Bharatpur shiva mandir: वैसे तो देशभर में कई शिव मंदिर हैं. इनमें से कुछ मंदिरों का अपना खास महत्व है. राजाओं ने यहां शिवजी की कठोर साधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया था तभी से यह मंदिर भरतपुरवासियों और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है.