Entertainment
Maharani 3 Teaser released Huma Qureshi web series Maharani 3 will release on this OTT | हुमा कुरैशी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का टीजर रिलीज, इस OTT पर रिलीज होगी ‘महारानी 3’

मुंबईPublished: Jan 16, 2024 06:54:09 pm
2021 में महारानी वेब सीरीज आई थी जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। इसमें हुमा कुरैशी सोहुम शाह, अमित सियाल सहित कई स्टार्स ने जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया था। वेब सीरीज का अब तीसरा सीजन आने वाला है जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।
महारानी में रानी भर्ती के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और अब रानी भर्ती जो पहले चौथी पास थी और सबके नाक में दम कर दिया था, वो 12वीं पास हो गई है।