Maharashtra Assembly Speaker: ऐसे ही नहीं राहुल नर्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष, विपक्ष की 2 बड़ी पार्टियों से रह चुका है नाता
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सबकी नजरें विधानसभा अध्यक्ष की चुनाव पर थी. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राहुल नार्वेकर को निर्विरोध रूप से महाराष्ट्र विधानसभा का 17वां अध्यक्ष चुना गया है. उनके खिलाफ किसी ने नमांकन दाखिल नहीं किया था. वह इस चुनाव में कोलाबा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत कर आए हैं. उनकी राजनीतिक करियर शिवसेना से हुई थी. वे 2019 में भाजपा ज्वाइन किया था. वह लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष चुने गए हैं.
लगातार दूसरी बार विधानसभा के अध्यक्ष चुने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल नार्वेकर को बधाई दिया. सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपने ये नहीं बताया था कि मैं दोबारा आऊंगा, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि आप वापस आए. आप जैसा विशेषज्ञ वकील अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा है. इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि आप इसके साथ न्याय करेंगे. राहुल नार्वेकर पहले कार्यकाल में अध्यक्ष बनने वाले पहले विधायक बने, वहीं, दूसरे कार्यकाल में भी अध्यक्ष बनकर उन्होंने रिकॉर्ड बना डाला. नार्वेकर ने नाना पटोले को धन्यवाद दिया.
शिवसेना से करियर की शुरूआतनार्वेकर की राजनीतिक करियर शिवसेना से शुरू हुई थी. उन्होंने पार्टी की प्रवक्ता के रूप में करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने एनसीपी ज्वाइन कर चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि उनकी हार हो गई. फिर, विधान परिषद के रास्ते वह सदन पहुंचे. 2019 में भाजपा ज्वाइन किया. तत्कालीन विधायक राज पुरोहित का टिकट काटकर बीजेपी ने उनको मैदान में उतारा था. इस साल विजय उनके पक्ष में रही. 2022 में एमवीए की सरकार गिरने के बाद उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था.
परिवार में राजनीतिक हस्तियांनार्वेकर का बैकग्रउंड राजनीतिक रहा है. उनके ससुर रामराजे नाईक निंबालकर एनसीपी के नेता हैं. नार्वेकर के पिता सुरेश नार्वेकर कोलाबा के ही नगर पार्षद रह चुके हैं. राहुल का परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है. उनके भाई मकरंद फिलहाल नगर पार्षद हैं जबकि भाभी हर्षिता भी कफ परेड से बीजेपी की पार्षद हैं. राहुल नार्वेकर की शादी सरोजिनी नाइक निंबालकर से हुई है, और उनकी दो बेटियां हैं.
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra bjp, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:39 IST