महाराष्ट्र-हरियाणा में भद्द पिटी, लेकिन जातिगत जनगणना पर अब भी अडिग हैं राहुल गांधी, भाषण में बत्ती हुई गुल तो बिफरे
महाराष्ट्र और हरियाणा के हालिया चुनाव नतीजे कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे हैं. कांग्रेस ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान जातिगत जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठाया, लेकिन यहां बीजेपी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों के आगे यह टिक नहीं सका. हालांकि वरिष्ठ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब भी जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अडिग हैं.
राहुल ने मंगलवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हो रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जहां भी हमारी सरकार आएगी, वहां जाति जनगणना कराएंगे. उन्होंने कहा, ‘हम ये तेलंगाना में कर रहे हैं. तेलंगाना में कास्ट सेन्सस को जनता का एक्सरसाइज बना दिया गया है. लाखों दलित, आदिवासी, पिछड़े, गरीब जनरल कास्ट इस सेन्सस में डिजाइन किए गए है. जैसे ही हमारी सरकार केंद्र में आएगी, हम (पूरे देश में) जाति जनगणना कराएंगे.’
बत्ती गुल, माइक हुआ बंदनेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जब यह बात बोल रहे थे, तभी लाइट चली गई. इस करीब 5 मिनट तक उनका माइक और डिजिटल एलईडी स्क्रीन बंद रहा, लेकिन राहुल मंच पर खड़े रहे. करीब 5 मिनट बाद जब माइक ऑन हुआ तो राहुल गांधी ने कहा, ‘देश में जो भी आदिवासियों, दलितों और गरीबों की बात करता है, उसका माइक ऑफ हो जाता है. लेकिन.. जितना चाहे माइक ऑफ कर लो, मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता. यहां लोग बोल रहे थे बैठ जाओ लेकिन मैं नहीं बैठा. यहां रोहित वेमुला की तस्वीर लगी है, वो भी बोलना चाहते थे, लेकिन उनको मार दिया गया.’
देश में जो भी आदिवासियों, दलितों और गरीबों की बात करता है, उसका माइक ऑफ हो जाता है।
लेकिन..
जितना चाहे माइक ऑफ कर लो, मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
Tags: Caste Census, Constitution Day, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 15:52 IST