Maharashtra Budget: लड़की बहिन योजना में कब से मिलेंगे ₹2100? CM फडणवीस ने किया साफ, इस बार ₹36000 करोड़ का बजट – maharashtra budget 2025 2026 ladki bahin yojana rupees 2100 cash transfer chief minister devendra fadnavis big announcement

Last Updated:March 10, 2025, 17:11 IST
Maharashtra Budget 2025-26: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने 10 मार्च 2025 को प्रदेश का बजट पेश किया. इसमें पॉपुलर लड़की-बहिन योजना के लिए 36000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लड़की-बहिन स्कीम के तहत मिलने वाली मौजूदा 1500 रुपये प्रति माह की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करने के मुद्दे पर बड़ी बात कही है. (फोटो: PTI)
हाइलाइट्स
लड़की-बहिन योजना के लिए ₹36000 करोड़ का प्रावधानकैश इंसेटिव को जल्द ही बढ़ाकर ₹2100 करने का वादाअजित पवार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया
मुंबई. महायुति सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद पहली बार महाराष्ट्र का पूर्ण बजट पेश किया गया. प्रदेश के वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में बजट पेश किया. फडणवीस सरकार ने इस बार के बजट में कई महत्वकांक्षी योजनाओं की घोषणा की है. हालांकि, सबकी नजरें लड़की-बहिन योजना पर टिकी थी. विधानसभा चुनाव के दौरान इस स्कीम के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने मिलने वाली 1500 रुपये की रकम को बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया गया था. अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसको लेकर खुद तस्वीर साफ की है. उन्होंने कहा कि लड़की-बहिन योजना के तहत प्रदेश की माताओं-बहनों को फिलहाल 1500 रुपये ही मिलेंगे, लेकिन वादे के अनुसार इस राशि को जल्द ही बढ़ाकर 2100 की जाएगी.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 10, 2025, 17:11 IST
homemaharashtra
लड़की बहिन योजना में कब से मिलेंगे ₹2100? CM फडणवीस ने किया साफ