National

Maharashtra Chunav: राज ठाकरे के बेटे अमित को माहिम से हराने का प्‍लान? उद्धव की पार्टी ने चली यह कैसी चाल – maharashtra chunav 2024 uddhav thackeray plan to defeat raj thackeray son amit mahim seat update

मुंबई. महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही सियासी दाव-पेच का खेल भी शुरू हो गया है. हर पार्टी दूसरे दल के प्रत्‍याशी को लेकर खास रणनीति बनाने में जुटी है. ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, माहिम विधानसभा सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के दिग्‍गज नेता और महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अमित ठाकरे का सपोर्ट करने की बात कही है, जबकि सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने यहां से प्रत्‍याशी उतारे हैं. अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने राज ठाकरे के बेटे अमित के खिलाफ नई चाल चली है. शिवसेना (UBT) के नेता ने चुनाव आयोग में शिकायत दी थी. अब आयोग ने महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) से इस बाबत रिपोर्ट तलब की है. मतलब उद्धव की पार्टी अमित को चुनाव से ही दूर करने की प्‍लानिंग कर ली है.

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन चाचा उद्धव ठाकरे की पार्टी उनकी डगर को मुश्किल बनाने में जुटी है. शिवसेना (यूबीटी) ने मांग की है कि शिवाजी पार्क में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम का खर्च अमित ठाकरे के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए. अमित ठाकरे के खिलाफ यह शिकायत शिवसेना (यूबीटी) ने गुरुवार को चुनाव आयोग से की थी. अब चुनाव आयोग ने इस मामले में अमित ठाकरे की पार्टी से रिपोर्ट तलब की है. उद्धव की पार्टी के नेता अनिल देसाई ने अमित ठाकरे के खिलाफ चुनाव अयोग में शिकायत दी थी. बता दें कि माहिम विधानसभा सीट से शिवसेना-यूबीटी की तरफ से महेश सावंत प्रत्‍याशी हैं.

राज ठाकरे का BJP प्‍यार, CM शिंदे से रार, महाराष्‍ट्र में वोटिंग से पहले बन रहा नया समीकरण?

शिवाजी पार्क में दीपोत्‍सवदादर के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क मैदान में मनसे की ओर से दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में माहिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अमित ठाकरे भी मौजूद थे. शिवसेना-यूबीटी के नेता अनिल देसाई ने शिकायत की है कि उस कार्यक्रम का सारा खर्च उनके (अमित ठाकरे) चुनाव खर्च में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वह वहां मौजूद थे. चुनाव आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लिया है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है. अब इसपर राजनीति भी गर्मा गई है.

माहिम में दिलचस्‍प मुकाबलामहिम विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. इस सीट से अमित ठाकरे के अलावा मौजूदा शिवसेना विधायक सदा सर्वाणकर और शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार महेश सावंत भी चुनाव मैदान में हैं. दूसरी तरफ, बीजेपी ने अमित ठाकरे का सपोर्ट करने की बात कही है. देवेंद्र फडणवीस ने कह कि वह अमित का समर्थन करने की बात पर अडिग है. मुद्दे की बात यह है कि बीजेपी की सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने भी यहां से प्रत्‍याशी उतारे हैं.

Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Raj thackeray, Uddhav thackeray

FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 23:50 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj