महाराष्ट्र निकाय चुनाव LIVE: अंबरनाथ में बीजेपी ने खेला नया दांव, कांग्रेस को दे दिया बड़ा झटका

Agency:एजेंसियां
Last Updated:January 08, 2026, 09:55 IST
Maharashtra Nikay Chunav Live Updates: अंबरनाथ नगरपालिका में कांग्रेस के साथ गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने एक नया दाव खेला. बीजेपी ने कांग्रेस के सभी 12 कॉर्पोरेटर को पार्टी में शामिल कर लिया. कांग्रेस ने कल ही बीजेपी से हाथ मिलाने के चलते इन सभी कॉर्पोरेटर को सस्पेंड कर दिया था.
अंबरनाथ नगरपालिका में कांग्रेस के साथ गठबंधन सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी जताई थी.
महाराष्ट्र में बीएमसी और शहर निकाय चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ सियासत का नया रंग दिख रहा है. अंबरनाथ नगरपालिका में कांग्रेस के साथ गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने एक नया दाव खेला. बीजेपी ने कांग्रेस के सभी 12 कॉर्पोरेटर को पार्टी में शामिल कर लिया. कांग्रेस ने कल ही बीजेपी से हाथ मिलाने के चलते इन सभी कॉर्पोरेटर को सस्पेंड कर दिया था.
दरअसल महाराष्ट्र की दो नगर पालिका परिषदों में बीजेपी ने धुर विरोधी कांग्रेस और एआईएमआईएम के साथ चुनाव बाद गठबंधन कर लिया, जिससे सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के प्रदेश नेतृत्व में नाराजगी फैल गई. ठाणे जिले के अंबरनाथ में कांग्रेस और अकोला जिले के अकोट में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन के चलते भाजपा नेताओं को नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष चुना गया है. हालांकि इस असहज स्थिति पर कांग्रेस ने बुधवार को अंबरनाथ नगर पालिका परिषद के अपने 12 नवनिर्वाचित पार्षदों और ब्लॉक अध्यक्ष को निलंबित कर दिया. अब चर्चा है कि निलंबित पार्षद अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वहीं ओवैसी की पार्टी ने भी बीजेपी से रिश्ता तोड़ लिया है.
भाजपा-कांग्रेस की हैरान करने वाला गठबंधन
ठाणे स्थित अंबरनाथ नगर परिषद में भाजपा ने कांग्रेस के समर्थन से शिंदे गुट की शिवसेना को सत्ता से बाहर कर दिया. 59 सदस्यीय नगर परिषद में शिवसेना शिंदे गुट के पास 27 पार्षद थे, जबकि भाजपा के 14, कांग्रेस के 12, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 4 और एक निर्दलीय पार्षद के समर्थन से भाजपा ने 31 का बहुमत हासिल कर लिया. इस गठजोड़ से शिंदे गुट में भारी नाराजगी देखी जा रही थी.
भाजपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद कांग्रेस पार्टी में भी हड़कंप मच गया. पार्टी नेतृत्व ने अंबरनाथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप पाटिल सहित 12 निर्वाचित पार्षदों को निलंबित कर दिया. आरोप है कि स्थानीय स्तर पर यह फैसला प्रदेश नेतृत्व को विश्वास में लिए बिना किया गया. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि निलंबित पार्षद अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं, जिससे सियासी समीकरण और बदल सकते हैं.
ओवैसी का कांग्रेस-बीजेपी पर प्रहार
दूसरी ओर, छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव के दौरान माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब एमआईएम के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील की गाड़ी पर हमला किया गया. इसके बाद एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए हमलावरों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी. ओवैसी ने कहा कि चुनाव में हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और “20-20” जैसे खेल शुरू करने की कोशिश महंगी पड़ेगी. उन्होंने भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और दोनों शिवसेनाओं पर एमआईएम को कमजोर करने की साजिश का आरोप भी लगाया.
BMC चुनाव में करोड़पतियों की भरमार
उधर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नगर निगम चुनाव का प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है. 227 वार्डों के लिए करीब 1700 उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्रों से उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिसने मतदाताओं को चौंका दिया है. शिंदे गुट के समाधान सरवणकर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 46.59 करोड़ रुपये बताई गई है. ठाकरे गुट की पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव की संपत्ति भी लगभग 46 करोड़ रुपये है. वहीं, कई पूर्व महापौरों और पार्षदों की संपत्ति में बीते वर्षों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
About the AuthorSaad Omar
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 08, 2026, 08:33 IST
homenation
LIVE: अंबरनाथ में बीजेपी ने खेला नया दांव, कांग्रेस को दे दिया बड़ा झटका



