National

Maharashtra Election: बागियों में BJP की पूर्व सांसद हीना गावित भी शामिल, आखिर किसलिए हुईं बगावत को मजबूर

मुंबई. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों में बागी उम्मीदवारों की भरमार है. महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना में बागी उम्मीदवारों की एक बड़ी संख्या है. महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार गुट) भी बागियों की ललकार से अछूते नहीं हैं. मगर सबसे अनुशासित कार्यकर्ताओं वाली पार्टी मानी जाने वाली बीजेपी में बागी उम्मीदवारों की बड़ी संख्या सामने आना अचरज से भरा है. इनमें बीजेपी के 2 पूर्व सांसद भी शामिल हैं. इससे पार्टी के अंदर एक तरह से आत्म-मंथन के हालात पैदा हो गए हैं कि इतने महत्वपूर्ण नेता भी क्यों पार्टी के आदेशों का पालन नहीं करते हैं.

पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ने वालों में बीजेपी के दो पूर्व सांसदों में हीना गावित (नंदुरबार) और ए टी पाटिल (जलगांव) के साथ राकांपा के समीर भुजबल (नासिक) शामिल हैं. हीना और ए टी पाटिल दोनों ही क्रमश: नंदुरबार के अक्कलकुवा और जलगांव के एरंडोल से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि दोनों सीटें शिवसेना के खाते में चली गई हैं. युवा पूर्व सांसद हीना गावित के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है. ताजा खुलासे के मुताबिक उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उन पर 2.6 करोड़ की देनदारी है.

हीना गावित 2024 में लोकसभा चुनाव हारींहीना गावित नंदुरबार से 2014 और 2019 में सांसद रही हैं. मगर 2024 के चुनाव में उनको कांग्रेस के गोवाल पाडवी ने लोकसभा के चुनाव में हरा दिया. इसके बाद से वो विधायक का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं. जहां तक पूर्व सांसद समीर भुजबल का सवाल है, उन्होंने राकांपा छोड़ दी है और ग्रामीण नासिक के नंदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना के मौजूदा विधायक सुहास कांडे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भुजबल ने कहा कि ‘मैं बागी नहीं हूं, लेकिन मैंने पार्टी छोड़ दी है और निर्वाचन क्षेत्र को भयमुक्त बनाने के लिए नंदगांव से चुनाव लड़ रहा हूं.’ शिवसेना (यूबीटी) ने इस सीट से गणेश धात्रक को मैदान में उतारा है. इस तरह देखा जाए तो महाराष्ट्र के चुनाव में तीन पूर्व सांसदों के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने पर सभी की निगाह रहेगी.

Private Property: कौन हैं CJI चंद्रचूड़ से अलग राय रखने वाले जस्टिस सुधांशु धूलिया? पिता थे जज तो दादा फ्रीडम फाइटर

हीना गावित के अलावा और भी कई बागीहीना गावित और पाटिल के अलावा भाजपा के अन्य पांच बागी- राजेंद्र पिपाड़ा (शिरडी), पूर्व विधायक वैभव पिचड़ (अकोले), अमोल शिंदे (पचोरा), शिरीष चौधरी (अमलनेर) और केडा अहेर (चांदवाड़) हैं. उत्तर महाराष्ट्र के भाजपा प्रभारी विजय चौधरी ने कहा कि उत्तर महाराष्ट्र में भाजपा के सात बागी हैं, जो निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने पहले ही साफ कर दिया है कि प्रोटोकॉल को तोड़ने वालों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. इन बागियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

Tags: BJP, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 17:05 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj