National

महाराष्‍ट्र चुनाव: शरद पवार ने CM फेस पर खोल दिया पत्‍ता, कौन है उनके तुरुप का इक्‍का? MVA में नया बवाल – maharashtra chunav 2024 sharad pawar hint mva chief minister face know who is jayant patil

हाइलाइट्स

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान होने से बढ़ा सियासी पाराशरद पवार ने मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे पर दिया बड़ा संकेत, MVA में खलबलीशिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत बोले- गठबंधन में करेंगे इसपर चर्चा

मुंबई. महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव-2024 की तिथियों का ऐलान होने के साथ ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुख्‍य तौर पर सत्‍ता का संघर्ष है. फिलहाल दोनों पक्षों में सीट बंटवारे पर अंतिम मोहर लगाने की कवायद जारी है. इन सबके बीच एनसीपी (SP) सुप्रीमो शरद पवार ने ऐसी बात कही है, जिससे विपक्षी MVA में खलबली मच गई है. शरद पवार ने MVA की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बड़ा संकेत दिया है. शरद पवार ने पिछले द‍िनों सांगली के इस्‍लामपुर में ‘शिव स्‍वराज्‍य यात्रा’ के समापन समारोह के दौरान सीएम फेस को लेकर बड़ा हिंट दिया है. दिलचस्‍प बात यह है कि शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे कई मौकों पर चुनाव से पहले गठबंधन की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के लिए चेहरा घोष‍ित करने की मांग कर चुके हैं. शरद पवार इससे इनकार करते रहे हैं.

शरद पवार की पहचान एक मंझे हुए नेता की है. वह अक्‍सर ऐसे फैसले लेते हैं, जिससे विरोधी के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है. उन्‍हें महाराष्‍ट्र में बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन के मुकाबले नया गठजोड़ (MVA) बनाने का श्रेय भी दिया जाता है. महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद MVA में सीएम फेस कौन होगा इसको लेकर घटक दलों और विपक्षी पार्टियों के साथ ही आम लोगों की भी दिलचस्‍पी है. ऐसे में शरद पवार ने MVA की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के संभावित चेहरे को लेकर बड़ा हिंट दिया है. सांगली में एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने एनसीपी (एसपी) के महाराष्‍ट्र अध्‍यक्ष जयंत पाटिल की काफी तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि जयंत पाटिल को महाराष्‍ट्र में और ज्‍यादा बड़ी जिम्‍मेदारी दी जा सकती है.

शरद पवार-राहुल गांधी की बड़ी चुनौती… महाराष्‍ट्र जीतना है तो इन 70 सीटों का बनाना होगा फुलप्रूफ प्‍लान

शरद पवार ने क्‍या कहा?शरद पवार ने महाराष्‍ट्र चुनाव की तिथि का ऐलान होने बाद राजनीतिक गुगली फेंकी है. एनसीपी (एसपी) के चीफ शरद पवार ने कहा, ‘मैं जयंत पाटिल को महाराष्‍ट्र को आगे ले जाने और उसकी दशा-दिशा तय करने की जिम्‍मेदारी सौंप रहा हूं. जयंत पाटिल पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह पूरे स्‍टेट का दौरा कर जनता का विश्‍वास हासिल कर रहे हैं. हमने जिस महाराष्‍ट्र का सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए प्रदेश के युवा और आमलोग उनके पीछे खड़े हैं. हमलोगों की यह इच्‍छा है कि पाटिल जैसे नेता को कल का महाराष्‍ट्र बनाने की जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए.’ शरद पवार ने आगे कहा कि हम सबको उनका (जयंत पाटिल) समर्थन करना चाहिए. पार्टी का सीनियर लीडर होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि कल के महाराष्‍ट्र के निर्माण की ओर पहला कदम जयंत पाटिल के विधानसभा क्षेत्र इस्‍लामपुर (सांगली) से ही शुरू होगा.

संजय राउत का रिएक्‍शनशरद पवार के बयान के बाद MVA में खलबली मची हुई है. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और सांसद संजय राउत ने शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा कि इसपर MVA में विचार-विमर्श किया जाएगा. राउत ने कहा, ‘यदि शरद पवार इस तरह के हिंट दे रहे हैं तो हमलोगा इसपर (सीएम फेस) MVA में विचार विमर्श करेंगे. पवार तब तक कोई संकेत नहीं देते हैं, जबतक वह उसपर काम करने की इच्‍छा नहीं रखते हैं. अतीत में वह राहित पवार को महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी देने की बात कह चुके हैं. इसके अलावा सुप्रिया सुले और जितेंद्र अहवाड़ का नाम भी सीएम पोस्‍ट के लिए सामने आ चुका है. एक ही पार्टी से सीएम पद के लिए 4-5 चेहरे कैसे हो सकते हैं?’

Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Sharad pawar

FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 19:26 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj