महाराष्ट्र चुनाव: अजित पवार छोड़कर जाएंगे महायुति या दबाव बनाने की रणनीति? एनसीपी नेताओं के बयान कुछ और दे रहे इशारा -maharashtra assembly election 2024 Ajit Pawar Sharad Pawar devendra fadnavis eknath shinde
अजित पवार क्या देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे का साथ छोड़कर जाएंगे? या फिर दबाव बनाने की रणनीति है. बीते कुछ दिनों से उनके नेता लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे ये बात साफ-साफ लग रही है कि कुछ तो खिचड़ी पक रही है. एक दिन पहले बाबा सिद्धीकी की हत्या पर एनसीपी के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया था, तो अब एनसीपी के कई बड़े नेता शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए. आरोप लगाया कि वहां अजित पवार का अपमान हो रहा है. वे ऐसी पार्टी में नहीं रह सकते. ऐसे में सवाल उठ रहे कि क्या अजित पवार चुनाव से पहले कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
अजित पवार की पार्टी से फलटण के विधायक दीपक चव्हाण के साथ संजीवराजे नाइक निंबालकर और रघुनाथराजे निंबालकर सोमवार को शरद पवार की मौजूदगी में उनकी पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर दीपक चव्हाण ने अजित पवार से सीधा सवाल किया, महायुति में शामिल दलों ने हमेशा हमारे साथ अपमानपूर्ण व्यवहार किया है. न केवल विधायकों, बल्कि हमारी पार्टी का नेतृत्व कर रहे अजित पवार के साथ भी गलत व्यवहार किया जा रहा है.’
इसलिए हमें जाना पड़ाएनसीपी तोड़ने पर दीपक चव्हाण ने कहा, महायुति में जाने का हमारा कोई मतलब नहीं था. लेकिन नेता (अजित पवार) ने फैसला ले लिया था. इसलिए हमें जाना पड़ा. लेकिन सवाल ये है कि जहां हमारा सम्मान नहीं, वहां हम कितने दिन तक रहेंगे. हमारा कोई भी काम घटक दल के मंत्रियों ने नहीं किया. अगर काम नहीं हुआ और सम्मान नहीं मिला तो सत्ता में रहने का क्या फायदा? संजीवराजे नाइक निंबालकर ने कहा, महायुति में तमाम गलत काम हो रहे हैं, लेकिन पता नहीं अजित दादा को अभी तक इसका अहसास क्यों नहीं हो रहा है.
शिंदे ने उतारा पहला कैंडिडेट!अजित पवार इस बात से साफ इनकार कर चुके हैं कि उनका महायुति छोड़कर कहीं और जाने का कोई इरादा है. लेकिन जिस तरह उनकी पार्टी के नेता छोड़कर जा रहे हैं, उससे उन पर दबाव बढ़ रहा है. इस बीच एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सबको चौंकाते हुए अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जबकि अभी सीटों का ऐलान होना बाकी है. शिंदे ने रामटेक से निर्दलीय विधायक आशीष जयसवाल को अपनी पार्टी में शामिल करते हुए कैंडिडेट बनाने का ऐलान कर दिया. बता दें कि इस सीट से बीजेपी भी दावा ठोक रही है.
Tags: Ajit Pawar news, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra election 2024
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 19:52 IST