Entertainment

‘आपको चुप कराने का सबसे…’, फिल्मफेयर मिलने पर ट्रोल हुए अभिषेक बच्चन, नेटिजन ने लगाया खरीदने-PR गेम का आरोप

Last Updated:October 29, 2025, 20:32 IST

अभिषेक बच्चन ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. एक यूजर ने उनपर बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड खरीदने और पीआर गेम का आरोप लगाया. इस पर अभिषेक ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी भी अवॉर्ड नहीं खरीदा. यह वर्षों की कड़ी मेहनत का परिणाम है.

ख़बरें फटाफट

'आपको चुप कराने का सबसे...', ट्रोल हुए अभिषेक बच्चन, तो दिया करारा जवाबअभिषेक बच्चन ने नेटिजंस को करारा जवाब दिया.

मुंबई. अभिषेक बच्चन ने हाल ही में पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. उन्हें फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. अभिषेक इतने लंबे करियर के बाद पहली बार जीते फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने की खुशी मना रहे हैं. उनके इस सेलिब्रेशन में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने खलल डाला. अभिषेक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा है. अपनी पीआर स्ट्रेटजी दम पर वह बेस्ट एक्टर बने हैं. लेकिन अभिषेक ने उन पर सवाल उठाने वाले नेटिजंस को करारा जवाब दिया है.

अभिषेक बच्चन ने आरोपों का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, “रिकॉर्ड को सही करने के लिए. कभी कोई पुरस्कार नहीं खरीदा गया या अग्रेसिवली पीआर नहीं किया गया. सिर्फ कड़ी मेहनत, खून, पसीना और आंसू. लेकिन मुझे शक है कि आप मेरी किसी भी बात पर विश्वास करेंगे.”

अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा, “तो… आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि मैं और भी कड़ी मेहनत करूं ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी उपलब्धि पर आप कभी संदेह न करें. मैं आपको गलत साबित करूंगा! पूरे सम्मान और ‘सद्भावना’ के साथ.” अभिषेक के इस जवाब को फैंस सपोर्ट कर रहे हैं. उनके कमेंट को लाइक कर रहे हैं.

As much as he’s an affable guy, I hate to say that professionally #AbhishekBachchan is the prime example of how buying awards and aggressive PR pushes can keep you relevant… even if you don’t have a single SOLO blockbuster in your career.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj