National
Maharashtra train derail Two coaches of goods train derail | Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 11 ट्रेनें प्रभावित

Published: Dec 10, 2023 09:18:35 pm
maharashtra train accident: महाराष्ट्र में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसकी वजह से आठ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
Maharashtra train derail: महाराष्ट्र में रविवार शाम को एक ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना मुंबई डिवीजन में डाउन मेन लाइन पर कसारा से टीजीआर-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच 18.31 बजे हुई है। इस हादसे की वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल एक्सप्रेस और सेंट्रल लाइन प्रभावित हुई है। दुर्घटना के तुरंत बाद दुर्घटना राहत ट्रेन को कसारा के लिए रवाना किया गया। इसकी जानकारी मध्य रेलवे ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है।