Mahasangh Ekikrit demands to fulfill promises, warns of agitation | महासंघ एकीकृत ने की वादे पूरे करने की मांग ,आंदोलन की दी चेतावनी
जयपुरPublished: Jul 12, 2023 11:32:26 pm
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने राज्य सरकार से पिछले चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे करने की मांग की।
महासंघ एकीकृत ने की वादे पूरे करने की मांग ,आंदोलन की दी चेतावनी
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने राज्य सरकार से पिछले चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे करने की मांग की। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार यदि मांगों को पूरा नहीं करती तो कर्मचारियों को आंदोलन का रुख अख्तियार करना होगा।राठौड़ ने बताया कि सरकार ने वेतन कटौती वापस लेने, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, निगम-बोर्ड को सातवां वेतनमान देने जैसे कई वादे किए थे। इनमें कई वादों को पूरा नहीं किया गया अथवा तोड़-मरोड़ कर आदेश जारी होने से कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल पा रहा। इससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को 9, 18, 27 वर्ष पर चयनित वेतनमान देने, विभागों में ठेका प्रथा समाप्त करने, सहायक कर्मचारियों को एमटीएस बनाने की घोषणा की, जिसके आदेश आज तक जारी नहीं किए गए। इसके अलावा सरकार कर्मचारी महासंघ के साथ में 8, 16, 24 और 32 वर्ष की चयनित वेतनमान की हुई सहमति को भी नजरअंदाज कर रही है।