Mahashivratri 2025: 1100 साल पुराना है इस शिव मंदिर का इतिहास, विशेष श्रृंगार के लिए दुनियाभर में है प्रसिद्ध

Last Updated:February 26, 2025, 17:18 IST
Mahashivratri 2025: पाली के 1100 साल से भी अधिक पुराने सोमनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर भक्तों की लंबी कतार लगी रही. यह मंदिर प्राचाीन इतिहास और चमत्कार के साथ-साथ विशेष श्रृंगार के लिए भी प्रसिद्ध …और पढ़ेंX
महाशिवरात्रि पर लगी भीड़
हाइलाइट्स
पाली के सोमनाथ महादेव मंदिर में 200 किलो फूलों से श्रृंगार किया गया.महाशिवरात्रि पर सोमनाथ महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.गुजरात, सूरत और दिल्ली से विशेष फूल मंगवाए गए थे.
पाली. महाशिवरात्रि पर वैसे तो देशभर में ऐतिहासिक शिव मंदिरों की साज-सज्जा की बात करें तो बेहतरीन रही होगी, मगर जब श्रृंगार की बात आती है तो पाली के 1100 साल से भी अधिक पुराने सोमनाथ महादेव मंदिर की बात ही कुछ और है. यहां भगवान शिव का श्रृंगार देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा का केन्द्र रहता है. इस बार भी महाशिवरात्रि के दौरान सोमनाथ मंदिर में किया गया श्रृंगार काफी आकर्षण का केन्द्र रहा है.
यहां 200 किलो फूलो से शिवलिंग को सजाया गया है और यह फूल सिर्फ राजस्थान की नहीं है बल्कि अन्य राज्यों से मंगवाए गए हैं, जो भक्तों के मन को मोहने का काम कर रहे थे. बड़ी संख्या में जलाभिषेक के लिए सोमनाथ महादेव मंदिर में भीड और श्रद्धालुओं ने श्रृंगार की खूब तारीफ की. साथ ही अपने मोबाइल में तस्वीरे लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते नजर आए.
200 किलो फूलों से किया गया विशेष श्रृंगार
सोमनाथ महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का 200 किलो फूलों से विशेष शृंगार किया गया. महाशिवरात्रि को लेकर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया. लखोटिया महादेव मंदिर में भी आकर्षक सजावट देखने को मिली. दोनों ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार रही. दर्शन करने वाले भक्तों में यहां प्रसाद भी बांटा गया. सोमनाथ महादेव मंदिर अपने इतिहास और चमत्कार के साथ-साथ विशेष श्रृंगार के लिए भी प्रसिद्ध है. मंदिर के पुजारी सुनील ने लोकल 18 को बताया कि इस बार गुजरात, सूरत और दिल्ली से विशेष फूल मंगवाए गए हैं. करीब 200 किलो फूलों से भगवान शिव का श्रृंगार किया गया है.
शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
भगवान शिव की उपासना के पर्व महाशिवरात्रि पर शहर के शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों का रेला नजर आया. मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें देखने को मिली तो कई मंदिरों में शिवपुराण, कालसर्प योग को लेकर अनुष्ठान किए जा रहे थे. भगवान भोलेनाथ का दूधाभिषेक कर श्रद्धालु परिवार की खुशहाली की कामना करते नजर आए. शहर सहित जिले भर के शिव मंदिरों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
इन मंदिरों में भी भक्तों की लगी रही कतार
शहर के लखोटिया महादेव मंदिर, नहर पुलिया अटलेश्वर महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर, प्रशासन पछाड़ महादेव मंदिर, नंदेश्वर महादेव मंदिर सहित जिले के निम्बोका नाथ महादेव, परशुराम महादेव, धारेश्वर महादेव मंदिर, परशुराम महादेव मंदिर, जाडन स्थित ओम आश्रम सहित अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार रही.
First Published :
February 26, 2025, 17:18 IST
homedharm
विशेष श्रृंगार के लिए प्रसिद्ध है पाली का यह मंदिर, भक्तों की उमड़ती है भीड़