Mahashivratri 2025: पहली बार भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर विराजित हुए आदियोगी, शिवरात्रि को लगेगी भक्तों की कतार

Last Updated:February 26, 2025, 11:17 IST
Mahashivratri 2025: भारत पाकिस्तान बॉर्डर के बाशिंदों के लिए महाशिवरात्रि का दिन यादगार होने वाला है क्योंकि उन्हें महाशिवरात्रि से आदियोगी के दर्शन होने लगेंगे.X
आदियोगी की प्रतिमा
हाइलाइट्स
बाड़मेर में 64 वर्ग फिट की आदियोगी प्रतिमा स्थापित की गई.महाशिवरात्रि पर आदियोगी के दर्शन शुरू होंगे.8 फीट लंबी आदियोगी प्रतिमा दिल्ली से मंगवाई गई.
बाड़मेर. शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन सबसे खास है वहीं भारत पाकिस्तान बॉर्डर के बाशिंदों के लिए यह दिन यादगार होने वाला है क्योंकि उन्हें महाशिवरात्रि से आदियोगी के दर्शन होने लगेंगे. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 64 वर्ग फिट की आदियोगी की प्रतिमा को स्थापित किया गया है.
इस भव्य प्रतिमा की स्थापना के बाद महाशिवरात्रि के पर्व पर इसको दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा. मंदिर प्रबंधको की तरफ से महाशिवरात्रि को भव्य बनाने के लिए कई आयोजनों को भी किया जाएगा. बाड़मेर जिला मुख्यालय की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित सबसे प्राचीनतम एव स्वयंभू शिवलिंग शिवमुंडी पर्वतेश्वर महादेव मंदिर में आदियोगी की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.
योग का भगवान शिव से कनेक्शनमहाशिवरात्रि का मुख्य आकर्षण बाड़मेर जिले का सबसे प्राचीन चमत्कारी स्वयम्भू शिवलिंग और यहां स्थापित भगवान शिव के स्वरूप भगवान ‘आदियोगी’ की प्रतिमा रहेगी. भगवान शिव का एक नाम ‘आदियोगी’ भी है जिन्हें प्रथम ‘योग गुरु’ और योग के प्रवर्तक भी माना जाता है. प्राचीन ग्रंथों के अनुसार उन्होंने गहन ध्यान के माध्यम से ज्ञान प्राप्त किया और योग की अपार शक्ति को महसूस करने के बाद इस ज्ञान को दुनिया के साथ साझा करने का निर्णय लिया.
जागरण का भी होगा आयोजनइस मंदिर में सायंकालीन भव्य आरती सायं 7:30 बजे होगी, जिसमें विभिन्न वाद्य यंत्रों द्वारा भगवान भोलेनाथ की स्तुति की जाएगी. शिव मुण्डी मंदिर में संपूर्ण रात्रि भोलेनाथ का महाभिषेक चलेगा. इसके साथ ही रात्रि जागरण का भी आयोजन किया जाएगा. शिवमुंडी पर्वतेश्वर महादेव विकास एवं सेवा समिति के सदस्य राजेश सोनी के मुताबिक दिल्ली से आदियोगी की इस प्रतिमा को मंगवाकर बाड़मेर में स्थापित किया गया है जिसकी ऊंचाई 8 फिट है. वह बताते हैं कि शिव भक्तों के दर्शन के लिए इसे शिवमुंडी में स्थापित किया गया है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 11:17 IST
homedharm
Mahashivratri 2025: पहली बार भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर विराजित हुए आदियोगी