34 साल के क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, 7 साल से लड़ रहा था जिंदगी और मौत की जंग

Last Updated:December 30, 2025, 21:26 IST
Akshu Fernando dies: श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर अक्षु फर्नांडो ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. वह सात साल से कोमा में थे. 2018 में एक भयानक ट्रेन एक्सीडेंट में वह गंभीर चोटों का शिकार हुए थे, जिसके बाद से ही जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे.
श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 क्रिकेट अक्षु फर्नांडो का निधन
नई दिल्ली. क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर अक्षु फर्नांडो का मंगलवार (30 दिसंबर) को सिर्फ 34 साल की उम्र निधन हो गया. वह पिछले सात साल से कोमा में थे. 2018 में अक्षु फर्नांडो का एक भयानक ट्रेन एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद से ही वह कोमा में थे. अक्षु के निधन से उनके परिवार में मातम पसर गया है, जो एक्सीडेंट के बाद ही उन्हें स्वस्थ होने की कामना कर रहा था.
कैसे हुआ था एक्सीडेंट?यह हादसा 28 दिसंबर 2018 को हुआ था, जब वह माउंट लाविनिया बीच के पास एक बिना सुरक्षा वाले रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे. वह टीम की रनिंग प्रैक्टिस से लौट रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और शरीर की कई हड्डियां भी टूट गई थीं. इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया और वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रहे. मुश्किल समय में उनके परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी, लेकिन अक्षु फर्नांडों जिंदगी की जंग हार गए.
श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 क्रिकेट अक्षु फर्नांडो का निधन
श्रीलंका के एक प्रमुख अखबार ने उनके निधन की खबर दी, जिसमें जाने-माने कमेंटेटर रोशन अबेयसिंघे का बयान भी शामिल था. उन्होंने कहा, ‘अभी-अभी यह दुखद खबर सुनी कि अक्षु फर्नांडो अब हमारे बीच नहीं रहे. वह एक बेहद अच्छे इंसान थे और उनका क्रिकेट करियर एक दर्दनाक हादसे की वजह से खत्म हो गया. वह अपने स्कूल और आखिरी क्लब रागामा के लिए शानदार खिलाड़ी थे. वह हमेशा खुशमिजाज, दोस्ताना और एक सच्चे सज्जन इंसान थे. हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे.’
श्रीलंका क्रिकेट के उभरते सितारे थे हादसे के समय अक्षु फर्नांडो को श्रीलंका के सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों में गिना जाता था. उन्होंने 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था, जो न्यूजीलैंड में खेला गया था. उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 52 रन बनाए थे. उस मैच में वह श्रीलंका के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. हालांकि, टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी.
कोलंबो के सेंट पीटर्स कॉलेज से पढ़े अक्षु का स्कूल क्रिकेट करियर बहुत शानदार रहा. उन्होंने अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 टीमों की कप्तानी की थी और अंडर-19 टीम के उपकप्तान भी रहे. उनकी प्रतिभा की वजह से उन्हें कई बड़े घरेलू क्लबों जैसे कोल्ट्स स्पोर्ट्स क्लब, पनादुरा स्पोर्ट्स क्लब, चिलाव मेरियंस और रागामा स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलने का मौका मिला. हादसे से ठीक दो हफ्ते पहले उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था. 14 दिसंबर 2018 को उन्होंने मूर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 30, 2025, 21:26 IST
homecricket
34 साल के क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, 7 साल से लड़ रहा था जिंदगी की जंग



