महाराष्ट्र चुनाव से पहले फूट की कगार पर महाविकास अघाड़ी, उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक
रिपोर्ट-उदय जाधवमुंबई: चर्चा शुरू हो गई है कि महाविकास अघाड़ी, जिसने राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ ग्रैंड अलायंस के खिलाफ एक साथ लड़ने का फैसला किया है, विभाजन के कगार पर है. शिवसेना ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच विवाद खत्म हो गया है. इसकी शिकायत ठाकरे गुट के नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान से की है. उधर, ठाकरे गुट के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर आपात बैठक बुलाई है.
पिछले कुछ दिनों से महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है. विदर्भ की कुछ सीटों को लेकर शिव सेना, ठाकरे और कांग्रेस के बीच विवाद चल रहा है. दोनों पार्टियों ने विदर्भ में कुछ सीटों पर दावा किया है. शनिवार को महाविकास अघाड़ी ने मुंबई के ट्राइडेंट होटल में 10 घंटे तक बैठक की. हालांकि, उसमें भी कोई निर्णय नहीं हो सका. ठाकरे समूह के सूत्रों ने बताया कि विदर्भ और मुंबई की कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का अड़ियल रुख जारी है.
पढ़ें- Maharashtra Chunav LIVE: महाराष्ट्र MVA में बढ़ी तकरार, सीट शेयरिंग पर कांग्रेस-उद्धव गुट में रार, क्या नहीं बनेगी बात
उद्धव ने बुलाई आपात बैठक…कुछ सीटों पर कांग्रेस के अड़े रहने से शिवसेना के ठाकरे गुट ने भी आक्रामक रुख अपना लिया है. नाना पटोले और कांग्रेस नेतृत्व की भूमिका को लेकर ठाकरे गुट ने सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान से शिकायत की है. उधर, उद्धव ठाकरे ने ‘मातोश्री’ पर नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. खबर है कि इस बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि महाविकास अघाड़ी के साथ आगे चर्चा की जाए या नहीं.
मातोश्री पहुंचे कांग्रेस के प्रभारीमहाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शनिवार को मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए रमेश चेन्निथला को मातोश्री भेजा गया है. संकेत दिया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी में सब कुछ ठीक है, कोई भेदभाव नहीं है. ठाकरे से मुलाकात के बाद चेन्निथला ने कहा, हम सभी एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
अधिक पढ़ें …