Mahavir Festival: सफेद वस्त्र, भजन और झांकियों से सजा उदयपुर, विश्व शांति के लिए अपनाएं महावीर का बताया मार्ग

Last Updated:April 17, 2025, 16:57 IST
Mahavir Festival: शोभायात्रा में सफेद वस्त्रों में पुरुष और पारंपरिक चुंदड़ पहनकर महिलाओं ने सहभागिता की. स्तवनों की गूंज और भक्तिभाव से भरे चेहरे माहौल को भक्तिमय बना रहे थे.महिलाएं भगवान के भजन गाती हुईं उत्स…और पढ़ेंX
महावीर जयंती
हाइलाइट्स
उदयपुर में महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई.शोभायात्रा में सफेद वस्त्रों में पुरुष और चुंदड़ पहने महिलाएं हुईं शामिलआकर्षण का केंद्र रहीं भगवान महावीर के जीवन प्रसंगों को दर्शाती झांकियां
उदयपुर. अहिंसा, सत्य और तपस्या के प्रतीक श्रमण भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर गुरुवार को उदयपुर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. नगर निगम प्रांगण से शुरू हुई यह शोभायात्रा पूरे शहर में धार्मिक रंग बिखेरती नजर आई. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया. भगवान महावीर के जयकारों से शहर गूंज उठा ‘भगवान महावीर की जय’, ‘जियो और जीने दो’, ‘त्रिशला नंदन वीर की जय’.
इन जगहों से गुजरी यात्रा शोभायात्रा में सफेद वस्त्रों में पुरुष और पारंपरिक चुंदड़ पहनकर महिलाओं ने सहभागिता की. स्तवनों की गूंज और भक्तिभाव से भरे चेहरे माहौल को भक्तिमय बना रहे थे. महिलाएं भगवान के भजन गाती हुईं उत्साह से आगे बढ़ रही थीं. शोभायात्रा नगर निगम टाउनहॉल से शुरू होकर सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट, भोपालवाड़ी, बड़ा बाजार, घंटाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार होते हुए पुनः टाउनहॉल पहुंची.
विश्व शांति के लिए महावीर के मार्गों पर चलना चाहिएइस शोभायात्रा का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल एवं उदयपुर के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने टाउनहॉल में उपस्थित होकर किया. उन्होंने रथ को ध्वज दिखाकर रवाना किया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भगवान महावीर के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी. भगवान महावीर ने हमेशा अहिंसा के मार्ग को अपनाया इसी तरह विश्व शांति के लिए हमें भी उनके दिए गए मार्गो पर चलना चाहिए.
जीवन प्रसंगों को दर्शाती झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्रशोभायात्रा में विविध आकर्षणों ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा. इसमें रथ, झांकियां, बैंड-बाजे, हाथी, घोड़े, स्केटिंग करते बच्चे, दुपहिया वाहन और सप्त किरण रथ विशेष रूप से शामिल रहे. भगवान महावीर के जीवन प्रसंगों को दर्शाती झांकियां बच्चों और युवाओं में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं.
सहिष्णुता के संदेश में रंगा उदयपुर समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां यात्रियों को जल, शरबत और फल वितरित किए गए. युवाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा में जोश भर दिया. समूचा शहर एक दिन के लिए श्रद्धा, शांति और सहिष्णुता के संदेश में रंगा नजर आया. महावीर जयंती पर निकली इस शोभायात्रा ने न केवल धार्मिक उत्सव को जीवंत किया, बल्कि भगवान महावीर के अहिंसा और करुणा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 16:56 IST
homerajasthan
उदयपुर में महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, श्रद्धा और उल्लास का संगम