Mahavir Hanuman give sweetness in life Will Churme and Sweet Paan | चूरमे का भोग और लोंग के मीठे पान से Mahavir Hanuman आपके जीवन में भर देेंगे मिठास
जयपुरPublished: Apr 06, 2023 02:08:20 pm
वैसे तो सच्चे मन से की गई पूजा सदैव ही भगवान स्वीकार करते हैं लेकिन कुछ विधि विधान है, जिनसे Hanuman Ji की पूजा की जाए तो उसका खास महत्व होता है।
चूरमें का भोग और लोंग के मीठे पान से Mahavir Hanuman आपके जीवन में भर देेंगे मिठास
Hanuman Jayanti: चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए हर साल इस दिन देशभर में हनुमान जयंती मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ भगवान हनुमान जी की पूजा आपको विशेष फल देती है। इस दिन की गई पूजा को हनुमान जी जल्द स्वीकार भी करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की पूजा में कुछ चीजें विशेष रूप से अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सभी दुख दूर करते हैं।
ज्योतिषाचार्य अविनाश गौड़ ने बताया कि, वैसे तो सच्चे मन से की गई पूजा सदैव ही भगवान स्वीकार करते हैं लेकिन कुछ विधि विधान है, जिनसे हनुमानजी की पूजा की जाए तो उसका खास महत्व होता है।