महीप कपूर का सर्जरी से बिगड़ गया था चेहरा, जोकर जैसा हो गया हाल

Last Updated:March 11, 2025, 19:36 IST
महीप कपूर, संजय कपूर की पत्नी और शनाया कपूर की मां, ने फिलर्स और बोटॉक्स के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि फिलर्स ने उन्हें जोकर जैसा बना दिया था और अब वह दोबारा नहीं करवाएंगी.
हाइलाइट्स
महीप कपूर ने फिलर्स और बोटॉक्स के अनुभव साझा किए.फिलर्स ने महीप कपूर को जोकर जैसा बना दिया था.महीप कपूर ने कहा, अब दोबारा फिलर्स नहीं करवाएंगी.
सुपरस्टार खानदान की बहू हैं. जो मूल रूप से एक्ट्रेस भी नहीं हैं. मगर उनके पति एक्टर हैं. खानदान में कई सुपरस्टार भी हैं. हाल में ही उन्होंने कॉस्टमैटिक सर्जरी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. जहां उन्होंने बताया कि कैसे फिलर्स ने उन्हें जोकर बना दिया था. साथ ही बॉटोक्स जैसी चीजों पर भी अपनी राय दी.
ये कोई और नहीं बल्कि महीप कपूर हैं जो संजय कपूर की पत्नी तो अर्जुन-जान्हवी-खुशी-सोनम कपूर की चाची हैं. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कुबूल किया है कि उन्होंने ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के दूसरे सीजन से पहले फिलर्स का इस्तेमाल किया था, लेकिन इसका नतीजा बिल्कुल भी शानदार नहीं था. उन्होंने मजाक में कहा कि फिलर्स ने उन्हें जोकर जैसा बना दिया था.
शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने बताया कि फिलर्स करवाने का एक्सपीरियंस उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. हालत ये थी कि उन्होंने कसम खा ली कि वह दोबारा कभी ऐसा कुछ नहीं करवाएंगी. फिर वह ये भी स्वीकार करती हैं कि उन्होंने बोटॉक्स का सहारा लिया था.
फिल्मफेयर के साथ बातचीत में, महीप ने अपने कॉस्मेटिक सर्जरी के एक्सपीरियंस को लेकर जवाब दिया. उन्होंने ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के दूसरे सीजन से पहली बार फिलर्स का इस्तेमाल किया था. वह बताती हैं:
मुझे तब पहली बार पता चला कि मेरी पीठ कैसी दिखती है. पहले तो मैं ये सोच रही थी कि हे भगवान पीठ कौन देखता है. लेकिन मेरे बाल, मेरी पीठ.. मुझे थोड़ा और वर्कआउट करना चाहिए.
महीप ने बताया कि जब वेब सीरीज का दूसरा पार्ट आया तो उन्हें ये समझ आ गया था कि हर एंगल जरूरी होता है. इसलिए उन्होंने अपने ऊपर काफी काम किया. यहां तक फिलर्स भी करवाए. मगर उनका ये एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था. वह मजाक में इसे जोकर जैसा भी कह देती हैं. वह बताती हैं:
दूसरे सीजन के समय मैंने फिलर्स लगवाए थे. मुझे ऐसा लगने लगा था जैसे मेरा चेहरा जोकर जैसा हो गया है. ये बिलकुल भी मेरे चेहरे पर जंच नहीं रहे थे. मुझे इंतजार करना पड़ा कि ये अपने आप कम हो जाएं और चेहरे पर सेट हो जाएं. अब तो ये मेरे चेहरे से जा चुके हैं. मैं अब कभी भी फिलर्स नहीं लगवाऊंगी. मेरा चेहरा गोल है और ये फिलर्स कुछ ही चेहरों पर जंचते हैं. जो महिलाएं फिलर्स लगवाने के बारे में सोच रही हैं, उनके लिए मेरी एक छोटी सी सलाह है कि हमेशा किसी अच्छे डॉक्टर के पास ही जाएं.
महीप कपूर ने बताया कि उन्हें बोटॉक्स काफी अच्छा लगा. ये ऐसा है मानो चेहरे को फ्रैशनेस दे देता है. जबकि फिलर ऐसा होता है जैसे टायर में हवा भर दे. कुछ लोग ज्यादा ही पंप कर देते हैं और गुब्बारे जैसे होंठ लगने लगते हैं. वहीं, महीप ने बोटॉक्स को फ्रीज करने जैसा बताया. इससे झुर्रियों हट जाती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बोटॉक्स बहुत पसंद है.
महीप कपूर की फैमिली
महीप कपूर ने 1997 में संजय कपूर से शादी की. उनकी एक बेटी है जिसका नाम शनाया है और एक बेटा है जिसका नाम जहान है. शनाया भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वहीं महीप ने ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में काम किया जहां वह सीमा सजदेह, नीलम कोठारी और भावना पांडे के साथ नजर आईं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 19:36 IST
homeentertainment
‘होंठों में टायर की तरह हवा भर दी…’,ये हैं सुपरस्टार खानदान की बहू