महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास… IPL में ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर – हिंदी
हाइलाइट्स
धोनी ने 150 कैच पूरे किए माही ने जितेश का कैच लपका
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. माही ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया. ऐसा करने वाले वह पहले विकेटकीपर हैं. धोनी पंजाब के खिलाफ बैटिंग में तो कोई कमाल नहीं कर सके लेकिन विकेट के पीछे जरूर उन्होंने धमाल मचाया. पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटने वाले धोनी ने विकेट के पीछे पंजाब के जितेश शर्मा का कैच लपकते ही अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया. धोनी आईपीएल में 150 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं.
पंजाब किंग्स की पारी का 11वां ओवर सिमरनजीत सिंह लेकर आए. सिमरनजीत की चौथी गेंद पर जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपना कैच थमा दिया. धोनी का आईपीएल में बतौर विकेटकीपर यह 150वां कैच था. धोनी ने यह आंकड़ा 261वें मैच में छुआ. आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में धोनी पहले नंबर पर हैं जबकि दिनेश कार्तिक 144 कैच के साथ दूसरे वहीं एबी डिविलियर्स 119 कैच के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तो चुनी नहीं… खिलाड़ियों के लिए कैश प्राइज का कर दिया ऐलान, चैंपियन बनने पर PAK क्रिकेटर्स होंगे मालामाल
6 मैच… 13 विकेट, सीएसके के मैच विनर प्लेयर ने मुकाबले से पहले भारत छोड़ा, लौटना मुश्किल
माही ओवरऑल 192 शिकार कर चुके हैंआईपीएल में धोनी के 192 शिकार हो गए हैं जिसमें 42 स्टंपिंग शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत आईपीएल में 75 कैच लपक चुके हैं. धोनी पंजाब के खिलाफ मैच में 9वें नंबर पर एक यूनीक रिकॉर्ड भी कायम किया. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब धोनी 8वें से निचले क्रम पर उतरे. हालांकि वह कामयाब नहीं हो सके और हर्षल पटेल ने उन्हें शून्य के निजी स्कोर पर क्लीनबोल्ड कर दिया.
धोनी के लिए यह आखिरी आईपीएल हो सकता हैबतौर खिलाड़ी एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है. धोनी ने आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने रितुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी. धोनी की कप्तानी से इस्तीफा देना उनके रिटायरमेंट का संकेत देता है.
Tags: Chennai super kings, Csk, IPL 2024, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 19:05 IST