पहली बार साथ आएंगे महेश बाबू-एसएस राजामौली, पर्दे पर पृथ्वीराज सुकुमारन संग होगी एक्टर की जबरदस्त भिडंत

नई दिल्ली. एसएस राजामौली की पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. पिछली फिल्म की अपार सफलता के बाद इन दिनों ये दिग्गज निर्देशक अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एसएस राजामौली अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB29 के लिए पहली बार साउथ सुपरस्टार महेश बाबू संग हाथ मिलाने जा रहे हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट पृथ्वीराज सुकुमारन को कास्ट किया जाएगा और एक्टर पृथ्वीराज ने निर्देशक संग डिस्कशन के बाद इस फिल्म में ‘विलेन’ का रोल निभाने के लिए हामी भर दी है.
फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन का किरदार काफी अलग होगा और एक्टर एसएस राजामौली और महेश बाबू संग पहली बार काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर राजामौली काफी समय से पृथ्वीराज संग बातचीत कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने एक्टर को फिल्म के लिए मना ही लिया.
अफ्रीका में शूट होगी फिल्मएसएस राजामौली के फिल्मों के सेट जितने भव्य होते हैं, उतने ही रीयलिस्टिक भी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्गज निर्देशक अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग अफ्रीका के जंगलों में करेंगे. वह अफ्रीका के जंगलों को पर्दे पर एक अलग तरीके से उतारने की इच्छा रखते हैं जिससे वह इंडियन सिनेमा के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट कर सकें. इसके साथ ही फिल्म में वह हीरो वर्सेज विलेन की कहानी को भी एक नया ट्विस्ट देना चाहते हैं और यही वजह है कि महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशक संग काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं.
हिंदी फिल्मों में भी सक्रिय हैं पृथ्वीराजवर्कफ्रंट पर बात करें, तो पृथ्वीराज सुकुमारन हिंदी फिल्मों में भी कदम रख चुके हैं. बॉलीवुड में उन्होंने बतौर निर्माता कदम रखा है. वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ के निर्माता थे और उसके बाद इस साल रिलीज हुई अक्षय-टाइगर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए उन्होंने एक बार फिर एक्टर संग हाथ मिलाया.
Tags: Entertainment news., Mahesh Babu, Prithviraj Sukumaran, Ss rajamouli
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 14:52 IST