Rajasthan
Mahi dam changed the fate of these two districts how miracle happen | माही बांध ने बदल दी इन दो जिलों की तकदीर, कैसे हुआ यह चमत्कार पढ़िए पूरी खबर
जयपुरPublished: Apr 10, 2023 09:07:47 am
Mahi Dam : बांसवाडा की माही नदी पर बोरखेड़ी में बने माही बांध ने आदिवासी बहुल वागड़ अंचल का नजारा बदल दिया है।
Mahi Dam : बांसवाडा की माही नदी पर बोरखेड़ी में बने माही बांध ने आदिवासी बहुल वागड़ अंचल का नजारा बदल दिया है। जल संसाधन विभाग के अधीन माही परियोजना से बांसवाड़ा व डूंगरपुर की हजारों बीघा भूमि में फसलें लहलहा रही है। वहीं सिंचित क्षेत्र बढ़ने के साथ माही के पानी का बिजली उत्पादन में भी बड़ा योगदान रहा है।