Imran Khan’s message to his supporters prior to arrest | गिरफ्तारी से पहले इमरान खान का अपने समर्थकों को दिया मैसेज आया सामने, कहा – ‘ये इंसाफ की जंग है, गुलामी नहीं करनी’

जयपुरPublished: Aug 05, 2023 05:13:56 pm
Imran Khan’s Message To His Supporters: इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उन्हें 3 साल की जेल के साथ 5 साल चुनावी बैन की सज़ा भी मिली है। गिरफ्तार होने के बाद इमरान का एक वीडियो मैसेज सामने आया है जिसे इमरान ने गिरफ्तार होने से पहले रिकॉर्ड किया था। क्या है इमरान के इस वीडियो मैसेज में? आइए जानते हैं।
Imran Khan’s message to his supporters
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ आखिर वही हुआ जो सभी को लग रहा था। तोशाखाना मामले में आज इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पर इमरान को सिर्फ गिरफ्तार ही नहीं किया गया है, बल्कि सज़ा भी सुनाई गई है। तोशाखाना मामले में इमरान को 3 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है और साथ ही उनके 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन भी लगाया गया है। पाकिस्तान के एक ट्रायल कोर्ट ने आज तोशाखाना मामले में इमरान के खिलाफ यह फैसला सुनाया है। इमरान को गिरफ्तार करके पुलिस लाहौर से इस्लामाबाद ले जा रही है। गिरफ्तार होने के बाद इमरान का एक वीडियो मैसेज सामने आया है। इस वीडियो मैसेज को इमरान ने गिरफ्तार होने से पहले रिकॉर्ड किया था।