Sports
Andre Russell firing fifty West indies beat Australia by 37 runs in 3rd T20 sherfane rutherford world record | आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज ने 37 रन से हरा तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

शेरफने रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। अंतरराष्ट्रीय टी20 में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इस दौरान रदरफोर्ड ने 40 गेंदों नाबाद 67 रन और रसेल ने मात्र 29 गेंद 71 रन की पारी खेली।
Andre Russell, Australia vs West Indies, 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला पर्थ स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में करेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे कंगारूओं ने घुटने टेक दिये और यह मैच 37 रनों से गवां दिया। इसी के साथ वेस्ट इंडीज ने इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज़ की और ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।