श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, महोबा पुलिस कर रही जांच.

Last Updated:March 28, 2025, 08:57 IST
श्रेयस तलपड़े और 14 अन्य लोगों पर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में ग्रामीणों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. इन आरोपियों ने यूपी के महोबा में एक गांव के ग्रामीणों को पैसा निवेश करने और कम समय में अच्छा रिटर्न म…और पढ़ें
श्रेयस तलपड़े के खिलाफ मामला दर्ज. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shreyastalpade27)
हाइलाइट्स
श्रेयस तलपड़े और 14 अन्य पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज.ग्रामीणों से निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी की गई.महोबा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
मुंबई. श्रेयस तलपड़े एक नए कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. श्रेयस और 14 अन्य लोगों के खिलाफ गांव वालों के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने श्रेयस और कंपनी के चेयरमैन समीर अग्रवाल समेत 15 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दर्ज किया गया है. धोखाधड़ी का यह मामला एक दशक से चल रहा है. आईएएनएस के अनुसार, इन आरोपियों ने ‘द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ नाम की कंपनी के साथ मिलकर ग्रामीणों को अच्छा रिटर्न मिलने का दावा किया और उनसे निवेश के तौर पर पैसे लिए.
कंपनी के एजेंटों ने ग्रामीणों से से बड़ी रकम इकट्ठा की. एजेंट्स ने दावा किया था कि उनका निवेश थोड़े समय में दोगुना हो जाएगा. हालांकि, जब इस दावे पर कानूनी सवाल उठने लगे, तो एजेंटों ने कथित तौर पर अपना संचालन बंद कर दिया और जिले से गायब हो गए. अब महोबा के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
L2 Empuraan BOC Day 1: मोहनलाल की ‘एल 2: एम्पुरान’ ओपनिंग डे पर लाई तूफान, की ताबड़तोड़ कमाई, रच दिया इतिहास
श्रेयस तलपड़े के खिलाफ एफआईआर
यह पहली बार नहीं है जब श्रेयस तलपड़े का नाम वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा है. इस साल फरवरी में, उनके और दिग्गज एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ लखनऊ में 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी. यह शिकायत गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. इससे पहले, दोनों एक्टर्स का नाम हरियाणा के सोनीपत में एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग धोखाधड़ी मामले में भी सामने आया था.
श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग मूवीज
कानूनी विवादों के बावजूद, श्रेयस तलपड़े के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह अगली बार ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, रवीना टंडन, अरशद वारसी, परेश रावल और अन्य कलाकार शामिल हैं. वह ‘हाउसफुल 5’ का भी हिस्सा हैं, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और कई अन्य बड़े कलाकार शामिल हैं.
श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक
श्रेयस तलपड़े आखिरी बार कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ में नजर आए थे. इसमें उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. पिछले साल की शुरुआत में श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था. फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के सेट पर शूटिंग कर रहे थे, तभी उनके साथ ये हादसा हुआ था.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 28, 2025, 08:54 IST
homeentertainment
श्रेयस तलपड़े समेत 15 लोगों ने दिया ग्रामीणों को धोखा, मामला दर्ज