The Police Caught Before Selling The Bike At Cheap Prices – सस्ते दामों में बेच देता बाइक इससे पहले पुलिस ने दबोचा

चोरी की बाइक बरामद

मुरलीपुरा थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की हैं। डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 4 सितंबर को परिवादी रामपुरा थोई सीकर निवासी मुकेश कुमार पुत्र बहादुर सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि उसकी बाइक घर के सामने खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद वापस आकर देखने पर बाइक नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज करने केबाद एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी हरीशंकर थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध वाहन चोर की पहचान कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आफताब खान पुत्र असलम खान पारस सिनेमा के पास चोकड़ी तोपखाना हजूरी रामगंज का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराई हुई बाइक बरामद कर ली हैं।
सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था बाइक
पुलिस पूछताछ में आरोपी आफताब ने बताया कि बाइक चुराने के बाद सस्ते दामों मे बेचने की फिराक में था। वह बाइक को बेच पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पता लगा रही हैं।