Udaipur Violence : उदयपुर में क्यों बिगड़ गया माहौल, आखिर ऐसा क्या हुआ जो भड़क गई भीड़, फैली हिंसा, जानें पूरा मामला

उदयपुर : उदयपुर शहर में शुक्रवार सुबह तक सब कुछ नॉर्मल था, लेकिन दोपहर होते-होते पूरे शहर का माहौल अचानक बदलने लगा. बाजारों में कई टोलियों में भीड़ अचानक आई दुकानें बंद करा दी गई. गुस्साए लोगों ने मॉल और कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दी और पत्थरबाजी करनी शुरु कर दी. एकाएक पूरे शहर में तनाव फैल गया. कई कारों में आग लगा दी गई. शहर में कई जगह हिंसा फैल गई. देखते ही देखते पुलिस भारी संख्या में बाजारों और उन जगहों पर पहुंची जहां लोग हंगामा कर रहे थे. उन्हें शांत करवाया गया और एहतियातन बाजार बंद करा दिए गए. पूरे शहर में पुलिस और अन्य सुरक्षा बल तैनात हैं. पूरे उदयपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया.
दरअसल, भटियाणी चोहट्टा के सरकारी स्कूल में दसवीं क्लास के दो छात्रों के बीच में झगड़ा हो गया, जिसमें एक छात्र ने कहासुनी के बाद दूसरे छात्र की जांघ में चाकू मार दिया. आरोपी छात्र स्कूल से हुआ फरार हो गया. चाकू काफी गहरा लगा, जिसके बाद घायल छात्र को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां छात्र को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सूचना पर सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
इसके बाद एमबी हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में घायल हुए छात्र के समाज के लोग जमा होने शुरू हो गए. बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी यहां पहुंच गए. इसके बाद शहर में धीरे धीरे तनाव बढ़ने लगा. हॉस्पिटल में डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी पहुंच गए.
शहर में घटना को लेकर बढ़ा तनाव. हॉस्पिटल में बीजेपी के नेताओं का जमावड़ा और बढ़ता गया और लोगों ने आरोपी छात्र के घर को भी अवैध बताना शुरू दिया और नगर निगम से कागजों की जांच कर मकान ध्वस्त कराने की मांग कर डाली.
घायल बच्चे का इलाज जारी रहा, लेकिन इसी बीच शहर में बच्चे की मौत की अफवाह फैल गई. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने की पुष्टि की कि अभी घायल छात्र का इलाज चल रहा है और वो चिकित्सकों की निगरानी में है. लेकिन उसके बाद भी यहां अस्पताल के बाहर भीड़ बढ़ती चली गई.
उदयपुर के सभी बाजारों, चेतक, हाथीपोल, देहली गेट बंद करा दिए गए. लोगों की भीड़ भड़क गई और माहौलू पूरी तरह से बिगड़ गया. इन्होंने एक मॉल पर पत्थरबाजी पर दी. कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई. सरदारपुरा में कई कारों में आग लगा दी गई.
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने आम जन से की अपील की कि वह किसी अफवाह पर ध्यान न दें. पूरे शहर में पुलिस ही पुलिस को तैनात कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी छात्र को शाम तक हिरासत में ले लिया और उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया. खबर लिखे जाने तक शहर में माहौल तनावपूर्ण बना था.
Tags: Jodhpur News, Jodhpur Police
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 18:21 IST