mahua moitra uttered unparliamentary words in front of ethics committee no power can save her said vinod sonkar | महुआ मोइत्रा को कोई ताकत नहीं बचा सकती, जानिए ऐसा क्यों बोले एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष

‘सवाल के बदले नकद’ विवाद में महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है।
कथित ‘सवाल के बदले नकद’ विवाद में फंसीं तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के संसद की एथिक्स कमेटी के साथ बैठक से बाहर निकलने के कुछ ही क्षण बाद पैनल के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि वह सवाल का जवाब देने की बजाय असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने लगीं। सोनकर ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “एथिक्स कमेटी का उद्देश्य उनके खिलाफ आरोपों की जांच करना था। सहयोग करने के बजाय वह क्रोधित हो गईं और विपक्षी सांसदों उत्तम कुमार रेड्डी, दानिश अली व गिरधारी यादव के साथ मिलकर अध्यक्ष व समिति के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने लगीं। उन्होंने अनैतिक सवाल पूछने का आरोप भी लगाया।” उन्होंने कहा कि महुआ दर्शन हीरानंदानी के आरोपों का सामना कर रही हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मुद्दे को भटका दिया। इसी बारे में बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि अब महुआ मोइत्रा को कोई ताकत नहीं बचा पाएगी।