नौकरानी ने लिफ्ट में किया दिल दहला देने वाला काम, पालतू कुत्ते के साथ…CCTV में पूरा सच कैद

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 03, 2025, 22:15 IST
Bengaluru: बेंगलुरु के बगलुर इलाके में एक नौकरानी ने अपार्टमेंट की लिफ्ट में पालतू कुत्ते को पटककर मार डाला. पूरी घटना CCTV में कैद हुई. मालकिन ने फुटेज देखकर पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी महिला पुष्पलता को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पशु क्रूरता के तहत केस दर्ज किया है.
ख़बरें फटाफट
बेंगलुरु के बगलुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घरेलू नौकरानी ने पालतू कुत्ते को इतनी बेरहमी से मारा कि लोगों का दिल दहल गया. पूरी वारदात अपार्टमेंट की लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
लिफ्ट के अंदर जो हुआ, उसने सबको चौंका दियाघटना शुक्रवार की बताई जा रही है. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है, नौकरानी पुष्पलता कुत्ते की रस्सी पकड़कर उसे जोर से जमीन पर पटक देती है. कुछ ही सेकंड में कुत्ता वहीं गिरकर बेहोश हो जाता है.
जब लिफ्ट का दरवाजा खुलता है, तो एक दूसरा कुत्ता बाहर निकलता है, लेकिन पुष्पलता उस बेहोश पड़े कुत्ते को घसीटते हुए लिफ्ट से बाहर ले जाती नजर आती है. ये दृश्य देखने के बाद अपार्टमेंट के लोग भी सन्न रह गए.
मालकिन ने रखा था देखभाल के लिएFIR के अनुसार, कुत्ते की मालकिन ने 11 सितंबर को पुष्पलता को अपने पालतू की देखभाल के लिए काम पर रखा था. उसे हर महीने 23 हजार रुपये वेतन देने की बात तय हुई थी. चार साल से वह कुत्ता परिवार का हिस्सा था और हर किसी को बेहद प्यारा था.
लेकिन जब कुत्ता अचानक मर गया, तो मालकिन को शक हुआ. उन्होंने पुष्पलता से पूछा तो उसने खुद को बेगुनाह बताया. इसके बाद मालकिन ने अपार्टमेंट का CCTV फुटेज देखा और जो सच्चाई सामने आई, उसने उनके पैरों तले जमीन खींच ली.
CCTV से खुला राज, पुलिस ने की गिरफ्तारीवीडियो सामने आने के बाद कुत्ते की मालकिन ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुष्पलता के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल पुलिस ने पुष्पलता से पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के पीछे वजह क्या थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
November 03, 2025, 22:15 IST
homenation
लिफ्ट में किया दिल दहला देने वाला काम, पालतू कुत्ते के साथ…CCTV में घटना कैद
CCTV में पूरी घटना कैद.


